इंग्लैंड में भारतीय टीम सिर्फ कोहली पर निर्भर नहीं, लेकिन बेहतर तैयारी की जरूरत: कुमार संगाकारा

संगाकारा ने भारत को पहले 2 टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के लिए उसकी तैयारी में कमी को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बर्मिंगम और लॉर्ड्स में खेले गए पहले 2 मैचों को जीत लिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
इंग्लैंड में भारतीय टीम सिर्फ कोहली पर निर्भर नहीं, लेकिन बेहतर तैयारी की जरूरत: कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद उसके प्रदर्शन की चर्चा चारों ओर हो रही है। हाल ही में पूर्व आस्ट्रलियाई खिलाड़ी स्टीव वॉ ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी को लेकर अपने कप्तान विराट कोहली पर जरूरत से ज्यादा निर्भर दिखाई दे रही है। इस पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का कहना है कि यह कहना उचित नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली पर ज्यादा निर्भर है।

Advertisment

हालांकि संगाकारा ने भारत को पहले 2 टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के लिए उसकी तैयारी में कमी को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बर्मिंगम और लॉर्ड्स में खेले गए पहले 2 मैचों को जीत लिया है। लेकिन भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी की बात यह है कि बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान कोहली को छोड़कर और कोई अब तक रन नहीं बना सका है।

संगकारा ने कहा, 'यह अन्य बल्लेबाजों के लिए लगभग अनुचित है क्योंकि हमने पिछले कुछ वर्षों से विराट को ऐसी बल्लेबाजी करते देखा है। यह अविश्वसनीय सा है और वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी भी शानदार हैं।'

और पढ़ें: लॉर्डस में हार के बाद कोच शास्त्री पर बरसे हरभजन, गुस्से में यह कह डाला

उन्होंने कहा, 'पुजारा और रहाणे भी अच्छे बल्लेबाज हैं। पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 50 का है, रहाणे का भी विदेशों में 50 का औसत है। टीम में लोकेश राहुल भी हैं, जो फॉर्म में होते हैं, तो शानदार खेलते हैं। मुरली विजय, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक को भी कमतर नहीं आंका जा सकता।'

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने सिर्फ 1 अभ्यास मैच खेला था, जिसे तीन दिनों का किए जाने पर विवाद भी हुआ। संगकारा का मानना है कि भारत को कम अभ्यास का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

उन्होंने कहा, 'टीम ने यहां संघर्ष किया है, जिसकी एक वजह तैयारियों में कमी हो सकती है। इसलिए उन्हें वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि आप टेस्ट मैचों में खेलते समय तैयारी नहीं कर सकते हैं। आपको अभ्यास मैचों और प्रशिक्षण के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों का तोड़ ढूंढ कर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा।'

संगकारा ने कहा, 'इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उपमहाद्वीप की टीमों की कमजोरी का फायदा उठाया है, जिसने भारतीय खिलाड़ियों के लिए जवाब से अधिक सवाल खड़े किए।'

लॉर्ड्स में बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम तकनीकी तौर पर दो दिन के अंदर पारी और 159 रन से हार गई। पूर्व श्री लंकाई कप्तान ने इसके लिए हालात और टीम चयन को जिम्मेदार बताया।

और पढ़ें: सानिया मिर्जा ने दी पाकिस्तान को आजादी की बधाई, फैन्‍स ने किया ट्रोल, मिला ये जवाब

उन्होंने कहा, 'भारत के लिए टॉस के समय से ही स्थिति मुश्किल हो गई थी। दूसरे दिन परिस्थितियां गेंदबाजी के लिए शानदार थी। जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने इसका फायदा उठाया और टीम 107 रन पर सिमट गई। अगले दिन हालात बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गए। मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे फिर भी वापसी करना मुश्किल था।'

संगकारा ने कहा, 'लॉर्डस के मैच के लिए भारत को बर्मिंगम की टीम के साथ ही उतरना चाहिए था या उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ (धवन की जगह पुजारा को शामिल करने के अलावा)। हार्दिक की जगह टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतार सकती थी।

Source : News Nation Bureau

chris woakes Kumar Sangakkara shikhar-dhawan india-vs-england dinesh-karthik Virat Kohli
      
Advertisment