logo-image

लॉर्ड्स वनडे : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 248 रनों का लक्ष्य

लॉर्ड्स वनडे : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 248 रनों का लक्ष्य

Updated on: 10 Jul 2021, 09:20 PM

लंदन:

फिलिप साल्ट (60) और जेम्स विंस (56) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया।

मैच में बारिश का छाया पड़ा और मुकाबले को 47-47 ओवर कराने का फैसला किया गया। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साल्ट के 54 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन और विंस ने 52 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 56 रन की बदौलत 45.2 ओवर में 247 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने पांच विकेट और हैरिस रोउफ ने दो विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, शादाब खान और साउद शकील ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, इंग्लैंड की पारी में साल्ट और विंस के अलावा लुविस ग्रगोरी ने 40, ब्राइडॉन कारसे ने 31, कप्तान बेन स्टोक्स ने 22 और जॉन सिम्पसन ने 17 रनों का योगदान दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.