भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि श्रीलंका में बड़ी बाउंड्री भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी कर रही है।
म्हाम्ब्रे ने कहा, बाउंड्री आसान नहीं है जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण है। आपको सिंगल्स और डबल रन के लिए काम करने की जरूरत है। यहां ढलना काफी महत्वपूर्ण है।
भारत ने बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ सात चौके लगाए थे जिसमें से पांच शिखर धवन के बल्ले से निकले जबकि देवदत्त पडीकल ने एक चौका और एक छक्का जड़ा था।
पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 बाउंड्री लगाई थी जिसमें से धवन ने चार और सूर्यकुमार यादव ने पांच बाउंड्री लगाई। यादव ने दो छक्के भी जड़े थे।
म्हाम्ब्रे ने कहा, आमतौर पर भारत में बड़ी बाउंड्री नहीं होती है। विशेषकर आईपीएल में आपको छोटी बाउंड्री देखने को मिलती है। जाहिर है कि यह युवाओं और स्पिनरों के लिए एक अवसर है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS