ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न को इस टीम ने बनाया अपना हेड कोच, अगले साल होगा द हंडरेड टूर्नामेंट

वार्न ने कहा कि वे द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लॉडर्स स्थिति लंदन टीम का कोच बनकर गर्व और सम्मान महसूस कर रहे हैं.

वार्न ने कहा कि वे द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लॉडर्स स्थिति लंदन टीम का कोच बनकर गर्व और सम्मान महसूस कर रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न को इस टीम ने बनाया अपना हेड कोच, अगले साल होगा द हंडरेड टूर्नामेंट

image courtesy- twitter

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को लॉडर्स स्थिति लंदन की टीम का कोच नियुक्त किया गया है. ये टीम अगले साल होने वाले द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच दोनों ही थे. उस सीजन राजस्थान रॉयल्स आईपील का खिताब जीतने में सफल रही थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: लॉर्ड्स टेस्ट की चुनौती के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया, जॉश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान

वॉर्न ने कहा, "मैं द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लॉडर्स स्थिति लंदन टीम का कोच बन गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं. नए तरह के टूर्नामेंट में आज के खिलाड़ियों के साथ काम करने का मैं लुत्फ उठाऊंगा. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं." टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 708 विकेट लेने वाले वॉर्न ने कहा, "यह टूर्नामेंट कुछ हीरो पैदा करेगा और उम्मीद है कि वह आने वाले कल में विश्व कप में इंग्लैंड तथा बाकी देशों के लिए अच्छा करेंगे."

ये भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं बल्कि हाशिम अमला हैं असली रन मशीन, यहां देखें रिकॉर्ड्स की लिस्ट

वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कोच लीसा केघटले लॉडर्स स्थिति लंदन की महिला टीम की कोच नियुक्त की गई हैं. इस पर लीसा ने कहा, "द हंडरेड की पहली महिला कोच बनना गर्व की बात है. यह टूर्नामेंट पूरे विश्व की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को सामने लेकर आएगा." द हंडरेड ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें 100 गेंदों की एक पारी होगी. इसकी शुरुआत अगले साल जुलाई से हो रही है.

Source : IANS

Cricket Lisa Keightley London Cricket London Cricket team Cricket News Sports News australia Shane Warne
Advertisment