/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/09/shane-warne-twitter-73.jpg)
image courtesy- twitter
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को लॉडर्स स्थिति लंदन की टीम का कोच नियुक्त किया गया है. ये टीम अगले साल होने वाले द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच दोनों ही थे. उस सीजन राजस्थान रॉयल्स आईपील का खिताब जीतने में सफल रही थी.
Shane Warne and Lisa Keightley have been appointed as the men’s and women’s head coaches ahead of the inaugural season of The Hundred.#LoveLords
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 9, 2019
ये भी पढ़ें- Ashes 2019: लॉर्ड्स टेस्ट की चुनौती के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया, जॉश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान
वॉर्न ने कहा, "मैं द हंडरेड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली लॉडर्स स्थिति लंदन टीम का कोच बन गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं. नए तरह के टूर्नामेंट में आज के खिलाड़ियों के साथ काम करने का मैं लुत्फ उठाऊंगा. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं." टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 708 विकेट लेने वाले वॉर्न ने कहा, "यह टूर्नामेंट कुछ हीरो पैदा करेगा और उम्मीद है कि वह आने वाले कल में विश्व कप में इंग्लैंड तथा बाकी देशों के लिए अच्छा करेंगे."
ये भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं बल्कि हाशिम अमला हैं असली रन मशीन, यहां देखें रिकॉर्ड्स की लिस्ट
वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कोच लीसा केघटले लॉडर्स स्थिति लंदन की महिला टीम की कोच नियुक्त की गई हैं. इस पर लीसा ने कहा, "द हंडरेड की पहली महिला कोच बनना गर्व की बात है. यह टूर्नामेंट पूरे विश्व की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों को सामने लेकर आएगा." द हंडरेड ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें 100 गेंदों की एक पारी होगी. इसकी शुरुआत अगले साल जुलाई से हो रही है.
Source : IANS