लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगी मुश्किल

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अभी अपनी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं और उनका चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट होना संदेह के घेरे में है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अभी अपनी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं और उनका चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट होना संदेह के घेरे में है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
लोकेश राहुल कंधे की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगी मुश्किल

लोकेश राहुल (फाइल फोटो)

चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 से दूर चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अब चैम्पियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अभी अपनी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं और उनका चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट होना संदेह के घेरे में है।

Advertisment

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक राहुल ने कहा है, 'मुझे इंतजार करना होगा लेकिन फिलहाल मेरे खेलने की कम ही सम्भावना है।'

राहुल को आस्ट्रेलिया के साथ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी। पुणे में हुए इस मैच के बाद भी राहुल चोट के साथ पूरी सीरीज में खेले।

राहुल ने कहा है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है। राहुल ने यह भी कहा कि डाक्टर इस बात को लेकर हैरान हैं कि उन्हें यह चोट बल्लेबाजी के दौरान लगी है।

चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जूनसे हो रहा है और इंग्लैंड में यह 18 जून तक खेला जाना है।

बताते चलें कि राहुल के लिए बीती सीरीज काफी सफल रही थी। उन्होंने सात पारियों में छह हाफ सेंचुरी के साथ 393 रन बनाए थे। उनका औसत 65.50 रहा था। वह उस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: अमला के शतक पर भारी पड़े बटलर के पांच छक्के, मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 8 विकेट से धोया

यह भी पढ़ें: टी 20 क्रिकेट में क्रिस गेल 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

HIGHLIGHTS

  • लोकेश राहुल को पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान लगी थी चोट
  • चोट के बावजूद लोकेश ऑस्ट्रेलिया के साथ पूरी सीरीज खेलते रहे
  • आईपीएल-10 से होना पड़ा बाहर, ठीक होने में लग सकते हैं दो से तीन महीने

Source : News Nation Bureau

Team India lokesh-rahul champions trophy
      
Advertisment