वल्र्ड जायंट्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स के दूसरे मैच में इंडिया महाराजा को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया।
इस रोमांचक मुकाबले में वल्र्ड जायंट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाये। कप्तान आरोन फिंच ने 31 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन और शेन वाटसन ने 32 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाये।
गौतम गंभीर की 68 रन की कप्तानी पारी और हरभजन सिंह के 13 रन पर चार विकेट का प्रयास अंतत: बेकार गया। इंडिया महाराजा 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सके। गंभीर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक था।
इंडिया महाराजा को आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी लेकिन ब्रेट ली ने मात्र पांच रन दिए जिससे पिछले चैंपियन वल्र्ड जायंट्स ने विजयी शुरूआत की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS