लिजेल ली (75) की शानदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यहां सर विवियन र्चिड्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 50 रनों से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज की कप्तान किसिया नाइट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ली ने 52 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्कों की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाए।
ली के अलावा लौरा वोल्वार्ट ने नाबद रह कर नौ गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की तुफानी पारी खेल कर 33 रन बनाए।
मेजबान टीम की तरफ से हेले मैथ्यूज ने दो जबकि कियाना जोसेफ ने एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 21 के स्कोर पर ही गिर गया।
चेडियन नेशन और ब्रिटनी कूपर ने वेस्टइंडीज के लिए 26-26 रन की पारी खेली। इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया।
मरिजैन कप ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए।
कप के अलावा अयाबोंगा खाका और नोनकुलुलेको म्लाबा ने दो-दो विकेट लिए जबकि मसाबाता क्लास ने एक विकेट अपने नाम किए।
अब दोनो टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला चार सितम्बर को खेला जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS