logo-image

लिवरपूल के अंतरिम कोच लिजेंडर्स कोरोना संक्रमित, अगले मैच पर गहराया संकट

लिवरपूल के अंतरिम कोच लिजेंडर्स कोरोना संक्रमित, अगले मैच पर गहराया संकट

Updated on: 05 Jan 2022, 06:10 PM

लंदन:

लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने बुधवार को कहा कि कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने के कारण आर्सेनल के साथ गुरुवार को होने वाला मैच संदेह के घेरे में है।

मंगलवार को लिवरपूल के सहायक कोच पेप लिजेंडर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके कारण उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। इससे क्लब का गुरुवार को आर्सेनल के साथ होने वाला मैच रद्द होने के कगार पर है।

लिवरपूल ने कहा कि चयन को प्रभावित करने वाले अन्य कारक, जैसे कि चोट के कारण मोहम्मद सलाह और सेडियो माने जैसे खिलाड़ी को अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस के लिए बुलाया गया है।

इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कहा कि परिस्थितियों की पूरी समीक्षा होने के बाद वह जल्द से जल्द फैसला करेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.