/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/06/74-skysportsaidenmarkramopenersouthafrica4107720.jpg)
एडन मार्कराम (फाइल फोटो)
भारतीय टीम न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 209 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 142 रन की बढ़त बना ली है। क्रीज पर हासिम अमला और कगिसो रबादा नाबाद हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 93 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा 26 और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रनों की पारी खेली। पांड्या अपने शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 95 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाया।
संकट में बुरी तरह फंसी भारतीय टीम को पांड्या और भुवनेश्वर ने आठवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब भारत ने अपने सात विकेट 92 रनों पर ही गिरा दिए थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए वार्नोन फिलेंडर ने और कागिसो राबादा ने तीन-तीन विकेट लिए। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं।
Live Updates
# 20 ओवर के बाद द.अफ्रीका का स्कोर 65/2
# हार्दिक पांड्या ने झटका एक और विकेट, डीन एल्गर को भेजा पवेलियन
# 15 ओवर के बाद द.अफ्रीका का स्कोर 52/1
# हार्दिक पांड्या ने मार्कराम को भेजा पवेलियन, 34 रन बनाकर आउट
# 6 ओवर के बाद द.अफ्रीका का स्कोर 21 रन
# 2 ओवर के बाद द.अफ्रीका का स्कोर 2 रन
# डीन एल्गर और एडन मार्कराम आए क्रीज पर
# दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरु
# 71 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201/9
# जसप्रीत बुमराह आए क्रीज पर
# हार्दिक पांड्या 93 रन बनाकर लौटे पवेलियन
# मोहम्मद शमी आए क्रीज पर
# भुवनेश्वर कुमार 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे, भारत का स्कोर 191/8
# 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर 187/7
# टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 185/7
# 55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/7
# रबादा की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने लगाए लगातार 2 चौके
# 52 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/7
# हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभालते हुए 47 गेंदो में लगाया अर्धशतक
# 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/7
# 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/7
# 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110/7
# 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/7
# भुवनेश्वर कुमार आए क्रीज पर
# रिद्दिमान साह 0 रन पर आउट
# 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/6
# रिद्दिमान शाह आए क्रीज पर
# रविचंद्रन अश्विन 12 रन बनाकर लौटे पवेलियन
# 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/5
# हार्दिक पांड्या आए क्रीज पर
# लंच के बाद भारत को लगा पांचवा झटका, चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर आउट
# लंच तक भारत का स्कोर 76/4, पुजारा-अश्विन क्रीज पर मौजूद
# 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/4
# 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/4
# 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/4
# 27 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 57/4
# भारत का चौथा विकेट, रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट
# 22 ओवर के बाद भारत के स्कोर 44/3
# 17 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 33 रन 3 विकेट के नुकसान पर
# दूसरे दिन का खेल शुरू
# 13 ओवर की समाप्ति के बाद भी आज नहीं खुला है भारत का खाता
टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। जहां पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 286 रन पर समेट दिया वहीं अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी तीन भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका को पहले ही दिन पवेलियन भेजने वाली भारतीय टीम का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने बेहद कमजोर नजर आया। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर वर्नोन फिलेंडर ने मुरली विजय (1) को डीन एल्गर के हाथों कैच करा भारत को पहला झटका दिया। विजय का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा जबकि दो रन बाद ही अच्छी लय में दिख रहे शिखर धवन (16) को डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
कप्तान विराट कोहली से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली को पांच रन के निजी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कर दिया।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन भुवनेश्वर ने 12 रनों तक तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया। भुवनेश्वर ने तीसरी ही गेंद पर एल्गर को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भुवनेश्वर ने एडिन मार्कराम और हाशिम अमला को अपना शिकार बनाया।
ये भी पढ़ें: अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बुमराह ने बनाए यह खास रिकॉर्ड, लिया एबी डिविलियर्स का विकेट
शुरुआती झटके खा चुकी मेजबान टीम को अब्राहम डिविलियर्स (65) और फाफ डु प्लेसिस (62) ने बचाया और चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। पहले सत्र में पहले ही तीन विकेट गंवाने वाली अफ्रीका को इस जोड़ी ने भोजनकाल तक और कोई झटका नहीं लगने दिया।
दिन के दूसरे सत्र में मेजबान टीम ने चार विकेट खोए जिसमें डिविलियर्स और प्लेसिस के विकेट भी शामिल थे। डिविलियर्स को अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। वहीं डु प्लेसिस दूसरे सत्र में अर्धशतक पूरा कर हार्दिक पांड्या की गेंद पर रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। डिविलियर्स ने 84 गेंदें खेलीं और 11 चौके लगाए। प्लेसिस ने अपनी पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए।
ये भी पढ़ें: सेरेना विलियम्स ने आस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापस लिया
Source : News Nation Bureau