IND Vs BAN: आखिरी गेंद पर छक्के से भारत ने जीती निदाहास ट्रॉफी, बांग्लादेश को दी 4 विकेट से मात

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया।

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IND Vs BAN: आखिरी गेंद पर छक्के से भारत ने जीती निदाहास ट्रॉफी, बांग्लादेश को दी 4 विकेट से मात

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से मात देते हुए त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया।

Advertisment

बांग्लादेश की टीम ने भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और फिर युजवेंद्र चहल (18/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन की बदौलत उसे 20 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रनों पर सीमित कर दिया। शब्बीर ने 50 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए।

बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमुदुल्लाह ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने भी दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक सफलता पाई।

महमुदुल्लाह और कप्तान शाकिब अल हसन (7) रन आउट हुए। अंतिम ओवर में मेहेदी मिराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने अच्छी शुरूआत की। रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 56 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक 8 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्तिक की वजह से भारत ने निदाहास ट्रॉफी अपने नाम किया।

LIVE UPDATES:

# भारत को अब 6 गेंदों में 12 रन चाहिए जीतने के लिए।

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 155/5

# दिनेश कार्तिक आए क्रीज पर

# भारत को लगा पांचवा झटका, मनीष पांडेय 28 रन बनाकर कैच आउट

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/4

# सौम्य सरकार की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने लगाया चौका

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/4

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/4

# मनीष पांडेय ने सौम्य सरकार की लगातार दो गेंदों पर लगाए चौके

# विजय शंकर आए क्रीज पर

# भारत को लगा चौथा झटका, रोहित शर्मा 56 रन बनाकर कैच आउट

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3

# मनीष पांडेय आए क्रीज पर

# भारत को लगा तीसरा झटका, लोकेश राहुल कैच आउट, सब्बीर रहमान ने पकगड़ा कैच

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/2

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/2

# रोहित शर्मा ने छक्के चौके की बारिश, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/2

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/2

# लोकेश राहुल आए क्रीज पर

# भारत को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना 0 रन पर कैच आउट

# भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट स्कोर- 32/1

रोहित शर्मा की शानदार पारी, दूसरे ओवर में लगाया शानदार दो छक्का और एक चौका, स्कोर- 24/0 

# एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

बांग्लादेश ने भारत को दिया 167 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 148/8

# 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 145/6

# 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 110/5

# शाकिब अल हसन आए क्रीज पर

बांग्लादेश को लगा पांचवा झटका, महमुदुल्लाह 21 रन बनाकर आउट

# 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 90/4

# 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 82/4

# 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 72/4

# महमुदुल्लाह आए क्रीज पर

बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, मुश्फिकुर रहीम 9 रन बनाकर आउट

# 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 68/3

# वाशिंगटन सुंदर आए गेंदबाजी करने

# 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 63/3

# 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 59/3

# शंकर की तीसरी गेंद पर सब्बीर ने लगाया चौका

# विजय शंकर की दूसरी गेंद पर सब्बीर ने लगाया छक्का

# 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 45/3

# 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 40/3

# मुश्फिकुर रहीम आए क्रीज पर

# 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 33/3

# सौम्या सरकार भी लौटे पवेलियन, धवन ने पकड़ा कैच, 1 रन बनाकर आउट

# सौम्या सरकार आए क्रीज पर

# चहल ने तमीम इकबाल को भेजा पवेलियन, शार्दुल ठाकुर ने पकड़ा कैच

# 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 27/1

# सब्बीर रहमान आए क्रीज पर

# भारत को मिली पहली सफलता, वाशिंगटन की गेंद पर लिटन का रैना ने पकड़ा कैच, आउट

# 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 26 रन, तमीम 14 और लिटन ने 11 रन बनाकर खेल रहे है

# उनादकट की दूसरी गेंद पर लिटन ने लगाया छक्का

# जयदेव उनादकट गेंदबाजी कर रहे हैं। 

# 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 13 रन

# 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 रन

# लिटन दास और तमीम इकबाल आए क्रीज पर

# भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

टीमें:

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल।

बांग्लादेश:

शाकिब अल-हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन और नजमुल इस्लाम। 

और पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणॉय को मिली हार, हुआंग यूजियांग ने दी मात

Advertisment