दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेलते हुए भारत ने 536/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। अपनी पहली पारी खेलने आई श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहली गेंद पर करुनारत्ने का विकेट खोने के बाद डि सिल्वा भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक पूरा किया। कोहली ने लारा के कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उनका साथ देते हुए रोहित शर्मा ने अपना आठवां अर्धशतक पूरा करते हुए 65 रन बनाए।
मैच के दौरान अजीब वाकया देखने को मिला। दिल्ली में छाए धुंध की वजह से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। हालांकि इसको लेकर अंपायरों ने काफी देर तक श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बातचीत की लेकिन खिलाड़ी तैयार नहीं हुए।
हालांकि इससे पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग कर रहे थे लेकिन इसके बाद गमगे को थोड़ी परेशानी हुई और खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया।
खेल में हो रही बार-बार की इस रुकावट को देखते हुए कप्तान कोहली ने पारी घोषित कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आमंत्रित कर दिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरू में धवन और पुजारा के रूप में जल्दी-जल्दी 2 विकेट खो दिए। इसके बाद पारी को संभालते हुए पहले विजय ने फिर कोहली ने अपना शतक पूरा किया।
अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन भी पूरे किए। कोहली और विजय ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 283 रनों की साझेदारी की।
लग रहा था कि यह दोनों दिन का खेल खत्म होने तक आउट नहीं होंगे, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में चाइनामैन लक्षण संदाकन ने भारत के दो विकेट लेकर अपनी टीम को राहत की सांस दी।
संदकान ने आखिरी सत्र में विजय और अजिंक्य रहाणे (1) को एक ही अंदाज में आउट कर भारत को थोड़ी परेशानी दी। श्रीलंका के लिए संदाकन के अलावा दिलरुवान परेरा और लाहिरू गमागे ने एक-एक विकेट लिया।
भारत Vs श्रीलंका का लाइव स्कोर यहां देखें
LIVE UPDATES :
# मोहम्मद शमी, रविन्द्र जडेजा और इशांत शर्मा को मिला एक-एक विकेट
# श्रीलंकाई टीम अब भी भारत से 405 रन पीछे
# दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 131/3
# 32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 117/3
# 19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 75/3
# श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, परेरा 42 रन बनाकर आउट
# 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 53/2
# 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 18/2
# श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, डि सिल्वा 1 रन बनाकर आउट
# पहली गेंद पर लड़खड़ाई श्रीलंका, करुनारत्ने बिना रन बनाए आउट
# प्रदूषण से परेशान कोहली ने की पारी घोषित, भारत का स्कोर 536/7
# 127 ओवर के बाद भारत का स्कोर 529/7
# तिहरे शतक से चूके कोहली, 243 रन बनाकर आउट
# भारत का सातवां विकेट गिरा, कोहली 243 रन बनाकर आउट
# प्रदूषण की वजह से श्रीलंकाई टीम बार- बार रोक रही है मैच
# 124 ओवर के बाद भारत का स्कोर 522/6
# भारत का छठा विकेट गिरा, अश्विन 4 रन बनाकर आउट
# प्रदूषण की वजह से रुका मैच
# 122 ओवर के बाद भारत का स्कोर 518/5
# लंच तक भारत का स्कोर 500/5
# रोहित शर्मा 65 रन बनाकर आउट
# 118 ओवर के बाद भारत का स्कोर 500/5
# रोहित शर्मा का भी अर्धशतक पूरा
# विराट ने लगाया छठा दोहरा शतक, तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
# 104 ओवर के बाद भारत का स्कोर 436/4
# विराट कोहली दोहरे शतक के करीब
# 97 ओवर के बाद भारत का स्कोर 405/4
# भारत का स्कोर 400 के पार, कोहली-शर्मा क्रीज पर मौजूद
# 92 ओवर के बाद भारत का स्कोर 376/4
# कोहली 156 रन और साथ रोहित शर्मा छह रन बनाकर विकेट पर हैं।
यह भी पढ़ें : लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने की घोषणा, साल 2018 में लड़ेगा आम चुनाव
Source : News Nation Bureau