/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/71-pujara.png)
Ind Vs SL (फाइल फोटो)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच का आज मैच का दूसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन केवल 22 ओवर का खेल हो सका।
दिन का खेल खत्म किए जाने की घोषणा तक भारत ने 32.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 47 जबकि रिद्धिमान साहा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
पहले दिन तीन विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को दूसरे दिन भी दो झटके लगे और अजिंक्य रहाणे 4 जबकि रविचंद्रन अश्विन भी इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बता दें कि बारिश और खराब मौसम के कारण पहला दिन पूरी तरह से बर्बाद हो गया था और केवल 11.5 ओवर का खेल ही हो सका था।
भारत के लिए शुरुआत खराब रही और टॉस हारने के बाद पहले ही दिन लोकेश राहुल (0), शिखर धवन (8), कप्तान विराट कोहली (0) के रूप में तीन अहम विकेट खो दिए थे।
इससे पहले दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे सत्र की शुरुआत में टॉस हुआ लेकिन इसके बाद भी बारिश आती-जाती रही और मैच बीच-बीच में रूकता रहा। अंतत: खराब रोशनी के कारण तय समय से पहले दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
भारत Vs श्रीलंका टेस्ट का लाइव स्कोर यहां देखें
Live अपडेट
# दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण पहले ही खत्म। भारत का स्कोर- 74/5
# बारिश से रूका मैच, भारत का स्कोर- 74/5. पुजारा 47 और रिद्धिमान साहा 6 रनों पर नाबाद
# भारत को पांचवां झटका, 26वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्वन 4 रन बनाकर दासुन शनाका का शिकार हुए। 26 ओवर के बाद स्कोर- 50/5
# 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 45/4
# 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को चौथा झटका, रहाणे 4 रन बनाकर आउट। अब बल्लेबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन आए हैं। चेतेश्वर पुजारा भी क्रीज पर
# 17 ओवर के बाद स्कोर- 30/3
# दूसरे दिन का खेल शुरू
What do you reckon the pitch has in store on Day 2 of the 1st Test? #INDvSLpic.twitter.com/z54a3FgwLG
— BCCI (@BCCI) November 17, 2017
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी
श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, लाहिरु थिरामन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हैराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरु गमागे
यह भी पढ़ें: आईसीसी ने मोहम्मद हफीज पर फिर लगाया बैन, तीन साल में तीसरी बार हुए प्रतिबंधित
HIGHLIGHTS
- बारिश के कारण पहले दिन हुआ था केवल 11.5 ओवर का खेल
- भारत की शुरुआत खराब, पहले दिन गंवाए थे तीन विकेट
- श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है
Source : News Nation Bureau