logo-image
Live

Live, Ind vs SA: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 49/1

दक्षिण अफ्रीका ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और अखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं।

Updated on: 25 Jan 2018, 09:13 PM

नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। भारतीय टीम दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 49 रन बना ली है। दूसरी पारी में पार्थिव पटेल (16) जल्दी आउट हो गए।

इससे पहले दक्षिणी अफ्रीकी टीम सिर्फ 7 रन की बढ़त के साथ पहली पारी में 194 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में मेजबान टीम के दो बल्लेबाजों को आउट किया। पहले दिन भारत को शुरुआती सफलात दिलाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे दिन डीन एल्गर को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। एल्गर ने चार रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 40 गेंदें खेलीं।

इसके बाद बुधवार के नाबाद नाइटवॉचमैन कागिसो रबादा (30) और अमला ने मेजबान टीम को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।

राबादा जब अपने पैर जमा चुके थे, तभी ईशांत शर्मा की गेंद रबादा के बल्ले को छूती हुई चौथी स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में गई। रहाणे ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

इससे पहले बुधवार को पहली पारी में भारतीय टीम 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Live Score India Vs South Africa at Johannesburg

Live Updates

# भारत ने बनाई 42 रन की बढ़त

# मुरली विजय (13) और लोकेश राहुल (16) क्रीज पर

# तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 49/1

# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1

# भारत का स्कोर 17/1, फिलांडर ने लिया पहला विकेट

# दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट, पार्थिव पटेल आउट

# दूसरी पारी खेलने के लिए भारतीय टीम के ओपनर मुरली विजय और पार्थिव पटेल क्रीज पर

# जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में लिए 5 विकेट, भुवनेश्नवर को तीन विकेट

साउथ अफ्रीका की टीम 194 रन पर ऑलआउट, पहली पारी में सिर्फ 7 रन की बढ़त

# साउथ अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा, स्कोर 194/9

साउथ अफ्रीका को लगा आठवां झटका, भारत से बनाई बढ़त

# टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 143/6

# हाशिम अमला ने लगाया अर्द्धशतक, साउथ अफ्रीका का स्कोर 131/6

साउथ अफ्रीका का स्कोर 125/6

# साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका, डी कॉक आउट

# 45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 113/5

# बुमराह ने फाफ डु प्लेसिस को भेजा पवेलियन, 8 रन बनाकर आउट

# 40 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 101/4

# 37 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 93/4

# फाफ डु प्लेसिस आए क्रीज पर

# भुवनेश्वर ने डिविलियर्स ने भेजा पवेलियन, 5 रन बनाकर आउट

# 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 83/3, हाशिम अमला 33 रन बना चुके हैं और एबी डिविलियर्स ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।

लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला क्रीज पर

# 31 ओवर का खेल खत्म, लंच ब्रेक तक द.अफ्रीका का स्कोर 81/3

# 21 ओवर का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन रा रास्ता दिखा दिया है। अफ्रीकन टीम का स्कोर 37/2

#16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 18/2

#  डीन एल्गर 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर गया है। दोनों सफलता भुवनेश्वर कुमार को मिला है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 16/2  है।

#12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 16/1

#डीन एल्गर-कागीसो रबाडा क्रीज पर, साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

इससे पहले, भारतीय टीम कुल 76.4 ओवर खेल कर पवेलियन लौट गई।

भारत ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट खोए थे जबकि तीसरे व अंतिम सत्र में उसने अपने बाकी के छह विकेट खो दिए।

मेहमान टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 50 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इसके बाद कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और भारतीय टीम सस्ते में निपट गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा ने तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगिडी को दो-दो सफलताएं मिलीं। अंदिले फेहुल्क्वायो को एक विकेट मिला।