जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली जीत, सीरीज पर मेजबान द. अफ्रीका का 2-1 से कब्जा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली जीत, सीरीज पर मेजबान द. अफ्रीका का 2-1 से कब्जा

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज इल्गर (फोटो - ट्विटर)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से शिकस्त दी। हालांकि सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से कब्जा कर लिया है।

Advertisment

तीसरे दिन शुरुआती झटके लगने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं।  अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल अपने 17 रन के स्कोर से आगे शुरू किया था।

साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। हाशिम अमला 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि बुमराह ने सिर्फ 3 रन पर डीविलियर्स को चलता कर दिया। हालांकि इल्गर अभी भी 61 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंः सायना इंडोनेशिया ओपन फाइनल में पहुंचीं

तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया था जिसका कारण मेजबान टीम के खिलाड़ियों का पिच से मिल रहे असमान उछाल की शिकायत करना था। तीसरे दिन कई बार गेंद के असमान उछाल से खिलाड़ियों को चोट लगी थी।

भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़ेंः आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना-बाबोस

Source : News Nation Bureau

india-vs-south-africa Virat Kohli du plessis Johannesburg test-match
      
Advertisment