Advertisment

Live score India Vs England Third Test day five: ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 'कोहली एंड कंपनी' ने की फतह, इंग्लैंड को 203 रन से हराया

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है। मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 210 रन और चाहिए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Live score India Vs England Third Test day five:  ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 'कोहली एंड कंपनी' ने की फतह, इंग्लैंड को 203 रन से हराया

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर (बीसीसीआई)

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है। मैच के पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 210 रन और चाहिए। इस वक्त मैदान पर राशिद 55 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत आज 1 विकेट लेते ही 5 मैचों की सीरीज में पहली जीत दर्ज कर लेगा। दूसरी पारी में भारत जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अब तक ले लिए हैं। अब देखना होगा कि टीम इंडिया आज कितनी देर में मैच खत्म करता है।

Live score India Vs England third test day four at Trent Bridge Nottingham


Live Updates

# 3:37pm: भारत ने मैच 203 रन से जीत लिया है।

# 3:35pm: इंग्लैंड का स्कोर 313/9 हुआ है। टीम इंडिया जीत के लिए 1 विकेट का इंतजार कर रही है।

# 3:30pm: चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। बारत को 1 विकेट चाहिए। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।

# 3:00pm:  भारत पहले दो टेस्ट हारकर सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है। आज भारत जीत कर सीरीज में 2-1 से वापसी करना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment