भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही सिमट कर 60 रनों से मैच हार गई। इंग्लैंड ने न सिर्फ चौथा टेस्ट मैच जीता बल्कि इस टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इससे पहले इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीत चुकी है।
चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 245 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरू में 3 झटके लग गए और भारतीय टीम ने 22 रन तक शिखर धवन (17), लोकेश राहुल (0) और चेतेश्वर पुजारा (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने लड़खड़ती भारतीय पारी को संभाला लेेकिन अर्धशतक लगाकर वो भी पवेलियन लौटे गए। विराट कोहली के आउट होने के बाद तू चल मैं आया की तर्ज पर सभी भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतरात पर पवेलियन लौटते रहे जिसकी बदौलत चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को हरा का मुंह देखना पड़ा।
India vs England, 4th Test Day 4 Live Cricket Score
इसके बाद कोहली और रहाणे ने लंच तक भारतीय टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए 38 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं।
Ind vs Eng Live Score Updates:
# इंग्लैंड जीत से एक विकेट दूर, शमी 8 रन पर आउट
# भारत को लगा सातवां झटका, रहाणे 51 रन पर आउट
# भारत को लगा पांचवा झटका, रहाणे का अर्धशतक पूरा
# भारत को लगा पांचवा झटका, हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट
# हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए, भारत को जीतने के लिए चाहिए 121 रन
# विराट कोहली 58 रन बनाकर आउट, भारत को चौथा झटका
# भारत को जीत के लिए अब भी 131 रनों की जरूरत
# विराट कोहली का अर्द्धशतक पूरा, 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/3
That's 19th Test fifty for India captain @imVkohli and he is marshalling the chase with Ajinkya Rahane. #ENGvIND pic.twitter.com/RDjlQx4ZEN
— BCCI (@BCCI) September 2, 2018
# कोहली-रहाणे ने संभाली भारत की लड़खड़ती पारी, 50 रन की साझेदारी पूरी
# 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/3
# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60/3
# भारत के 50 रन पूरे, जीत के लिए 192 रनों की दरकार
# पहले सत्र में भारत ने खोए 3 विकेट, जीत के लिए 199 रनों की दरकार
# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/3
# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/3
# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 25/3
# 4:42 pm: धवन 17 रन पर आउट, लड़खड़ाई भारतीय पारी, 22 रन पर तीन विकेट आउट
# 4:32 pm: भारतीय पारी को लगा दूसरा झटका, पुजारा 5 रन पर आउट
# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12/1
# 4:12 Pm: भारतीय पारी को लगा पहला झटका, के एल राहुल शून्य पर आउट
# 3:50 pm: इंग्लैंड की दूसरी पारी समाप्त, भारत के सामने 245 रनों का लक्ष्य
# चौथे दिन का खेल शुरू, इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा, स्कोर- 261/9
#2:35 pm: टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण सैम कुरियन को को आउट करना है। वह 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को 245 रनों का लक्ष्य दिया है। जोस बटलर (69) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 96.1 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए।
मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बटलर के अलावा, कप्तान जोए रूट (48) और सैम कुरान (46) ने भी अहम योगदान दिया। जेम्स एंडरसन (1) नाबाद रहे।
भारत के लिए इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा, इशांत शर्मा ने दो विकेट चटके। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक सफलता हासिल की। कप्तान रूट और सैम रन आउट हुए।