logo-image

INDIA vs ENGLAND टी-20 : रोहित शर्मा का शानदार शतक,भारत ने 2-1 से जीता सीरीज

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को काउंटी मैदान पर जारी तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

Updated on: 08 Jul 2018, 10:18 PM

ब्रिस्टल:

रोहित शर्मा (नाबाद 100) के करियर के तीसरे शतक के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रोहित ने 56 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्के लगाए। रोहित का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरा शतक है। कप्तान विराट कोहली ने 43, लोकेश राहुल ने 19 और हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए डेविड विली, जैक बाल और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिए।

LIVE UPDATES:

# भारत ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, रोहित शर्मा ने बनाए शानदार नाबाद 100 रन

# हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को दिलाई जीत

रोहित शर्मा का शानदार शतक पूरा, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा शतक

# हार्दिक पांड्या ने लगाया छक्का, चौका और चौका, 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 190/3

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 170/3

# हार्दिक पांड्या ने जड़ा दो लगातार चौका, रोहित शर्मा शतक के करीब

# 24 गेंद में भारत को चाहिए 44 रन, 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 155/3

# हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए, 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 151/3

भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट, क्रिस जोर्डन ने लिया विकेट

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 148/2

# भारत को 42 गेंद में 64 रनों की दरकार, 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 135/2

# कोहली ने लगाया शानदार छक्का, 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 125/2

# रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी, 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 116/2

# भारत के 100 रन पूरे हुए, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 100/2

# रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक पूरा किया, नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 91/2

# आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 82/2

# 78 गेंद पर भारत को चाहिए 127 रन, सात ओवर के बाद भारत का स्कोर- 72/2

# कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, छह ओवर के बाद भारत का स्कोर- 70/2

# भारत का दूसरा विकेट गिरा, राहुल आउट, क्रिस जोर्डन ने लिया शानदार कैच

# के एल राहुल ने लगाया छक्का, पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर- 56/1

# चार ओवर के बाद भारत का स्कोर- 43/1

# रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, क्रिस जोर्डन की गेंद पर लगाया लगातार दो दमदार छक्का

# तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर- 27/1

# के एल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए, आते ही पहली गेंद पर लगाया चौका

भारत को पहला झटका, शिखर धवन 5 रन बनाकर आउट, डेविड विले को मिला विकेट

जैक बाल गेंदबाजी के लिए आए, दो ओवर के बाद भारत का स्कोर- 21/0

# पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर- 11/0

# भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए

एम एस धोनी टी-20 क्रिकेट में 5 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी

# इंग्लैंड का 9वां विकेट भी गिरा, भारत को मिला 199 रनों का लक्ष्य

# आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी के लिए आए, इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, सिद्धार्थ कौल को दूसरी सफलता

# 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 191/7

# उमेश यादव गेंदबाजी के लिए आए, इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा

हार्दिक पांड्या को एक और विकेट, इंग्लैंड को छठा झटका, 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 181/6

इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या को तीसरा विकेट मिला

17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 175/4

# उमेश यादव गेंदबाजी के लिए आए, पहले दो गेंदों पर चौका और छक्का

# 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 159/4

# 15वें ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स क्रीज पर

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर हेल्स आउट

# 13 ओवर की आखिरी दो गेंदों पर हेल्‍स में शानदार चौके जड़े, इंग्लैंड का स्कोर-134

12 वें ओवर में ऑइन मोर्गन 3 और एलेक्‍स हेल्‍स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं

इंग्‍लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं 

# इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, शानदार पारी खेलकर जेसन रॉय आउट

एक बार फिर दीपक चहर गेंदबाजी के लिए आए, पहली ही गेंद पर रॉय ने लगाया शानदार छक्का

एलेक्स हेल्स बल्लेबाजी के लिए आए, युजवेंद्र चहल की किफायती गेंदबाजी, 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 97/1

# आठ ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 94/1

# एक बार फिर सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी के लिए आए, जोस बटलर बोल्ड हुए, सिद्धार्थ कौल को पहला विकेट

# सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 82/0

युजवेंद्र चहल गेंदबाजी के लिए आए, जेसन रॉय ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्द्धशतक

# हार्दिक पांड्या ने खर्च किए कुल 22 रन, छह ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 73/0

# हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए आए, पहली चार गेंद पर बॉल बाउंड्री के बाहर, दो चौके और दो छक्के लगे

# पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 51/0

# दीपक चहर की जगह सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी के लिए आए

चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 43/0

# उमेश यादव फिर से गेंदबाजी के लिए आए, महंगे साबित हुए यादव

# तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 29/0

# दीपक चहर अपना दूसरा ओवर लेकर आए, बटलर की शानदार बल्लेबाजी।

# दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 23/0

# दूसरा ओवर उमेश यादव लेकर आए, बेहतरीन स्विंग से बल्लेबाज को छकाया, बटलर ने यादव को लगाया लगातार दो चौका।

# एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 13/0

# जोस बटलर ने दीपक चहर को लगाया लगातार दो चौका, गेंद में बदलाव किया गया। ओवर में तीन चौके आए।

जेसन रॉय और जोस बटलर बल्लेबाजी के लिए आए।

# दोनों टीमें मैदान पर पहुंची, दीपक चहर गेंदबाजी के लिए आए। दीपक चहर इस मैच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।

# भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला।

टीम:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, जैक बाल, डेविड विले, लियाम प्लंकट, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद।

और पढ़ें: Fifa World Cup 2018: ये रही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें