हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी टी-20 मैच रद्द कर दिया गया है। मैदान गीला होने के कारण अंपायरों ने यह फैसला लिया।
इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और टॉस भी नहीं हो सका।
इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी 1-1 से ड्रा हो गई है। बता दें कि रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था।
मैच पर बारिश का साया
पिछले एक हफ्ते से हैदराबाद में हो रही बारिश को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस मैच पर भी बारिश का असर होगा। हालांकि, बारिश तो नहीं हुई लेकिन मैदान गीला होने के कारण अंपायरों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
लाइव अपडेट्स
# मैदान गीला होने के कारण तीसरा टी-20 रद्द, सीरीज 1-1 से ड्रा
The 3rd T20I against Australia has been called off due to a wet outfield. The series is drawn 1-1 #INDvAUS pic.twitter.com/mzM9dZUKzS
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
# मैच में देरी के बीच ऐसे समय बिता रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे खिलाड़ी
Some left handed batting practice for the Captain and vice-captain as we wait for a further update on the start of play #INDvAUS pic.twitter.com/pG82JVyZIP
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
And @msdhoni joins the party #INDvAUS pic.twitter.com/slN7dJqIdr
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
# मैदान गीला होने से टॉस में देरी, अब 7.45 बजे दूसरी बार लिया जाएगा जायजा
UPDATE - Next inspection at 7.45 PM IST #INDvAUS pic.twitter.com/B1HGyMIea2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
# टॉस में देरी- 7 बजे दोबारा अंपायर लेंगे जायजा
The toss has been delayed at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium. Next inspection at 7 PM IST. #INDvAUS pic.twitter.com/C3zRLSobI9
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
# टी20 मैच से पहले देखिए पिच का हाल...
Take a look at the pitch for the 3rd and final T20I against Australia at Hyderabad. What's your prediction? #INDvAUS pic.twitter.com/vvLEJp0Sgz
— BCCI (@BCCI) October 13, 2017
टीमें (संभावित):
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, लोकेश राहुल और अक्षर पटेल।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर (कप्तान), मोएजिज हेनरिक्स, एरॉन फिंच, टिम पेन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहेरेन्डॉर्फ, नाथन कल्टर-नाइल, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन।
HIGHLIGHTS
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा
- रांची में टीम इंडिया की हुई थी जीत जबकि गुवाहाटी में मिली थी हार
- मैदान गीला होने के कारण रद्द करना पड़ा हैदराबाद टी-20 मैच