Advertisment

IND vs SL: धवन की शतकीय पारी, भारत 2-1 से जीता सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीन मैचों की ODI सीरीज का निर्णायक मैच आज रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SL: धवन की शतकीय पारी, भारत 2-1 से जीता सीरीज

यजुवेन्द्र चहल ने 3 मेडन के साथ लिए 3 विकेट (फोटो: ICC)

Advertisment

भारत ने रविवार को वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 44.5 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद नाबाद 100 रनों की पारी खेली। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 65 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 26 रनों पर नाबाद लौटे। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 95 रनों की पारी खेली जबकि सादिरा सामारालिक्रमा ने 42 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

LIVE UPDATES:

# धवन की शतकीय पारी, भारत ने 2-1 से जीता सीरीज

भारत को जीत के लिए 12 रन की ज़रूरत

#भारत को जीत के लिए 29 रन की जरूरत

#27 ओवर के बाद 172 रन 2 विकेट के नुकसान पर।

# 23 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। जीत से मेजवान टीम 62 रन दूर है।

#श्रेयस अय्यर आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा

शिखर धवन का अर्धशतक पूरा, भारत का स्कोर 129/1

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 106/1, श्रेयस अय्यर का अर्धशतक पूरा

# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया को जीत के लिए 141 रन और चाहिए। अभी टीम इंडिया का स्कोर 76 रन 1 विकेट पर है।

#भारत के 50 रन पूरा 

# 7 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने 29 रन बनाए है। भारत ने 1 विकेट खोया है। जीत के लिए 185 रन और चाहिए।

# 5 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत ने 21 रन बना लिए हैं। धवन 11 रन पर खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं।

# 4 ओवर का खेल खत्म भारत ने बनाए 16 रन। 

# रोेहित शर्मा आउट हो गए हैं। भारत को पहला झटका लगा है। टीम इंडिया का स्कोर 14 रन पर 1 विकेट है।

# भारत ने 2 ओवर में 3 रन बनाए। भारत की सलामी जोड़ी क्रीज पर।

# पहले ओवर में कोई रन नहीं बना। 

#रोहित-धवन क्रीज पर, भारत को 216 रन का लक्ष्य मिला

# श्रीलंका का स्कोर- 215 (44.5 ओवर)

# भुवनेश्वर कुमार ने लिया आखिरी विकेट, असेला गुणारत्ने 17 रन बनाकर आउट

# श्रीलंका की पारी 215 रन पर सिमटी, भारत को 216 रन का लक्ष्य

यजुवेन्द्र चहल ने तीन मेडन ओवर निकाला, चहल: 10-3-46-3

# 42 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 213/9

# हार्दिक पांड्या को मिला लकमल का विकेट

श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा, लकमल 1 रन बनाकर आउट

# 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 211/8

# कुलदीप यादव ने किया धनंजय को बोल्ड, कुलदीप: 9-0-41-3

# श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, अकिला धनंजय 1 रन बनाकर आउट

श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, पाथिराना 7 रन बनाकर आउट

यजुवेन्द्र चहल ने 38वां ओवर मेडन निकाला, चहल: 9-2-46-3

37 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 204/6

यजुवेन्द्र चहल ने लिया छठा विकेट

# श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, थिसारा परेरा 6 रन बनाकर आउट

35 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 197/5

34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 189/5

यजुवेन्द्र चहल ने किया एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, मैथ्यूज 17 रन बनाकर आउट

32 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 181/4

# 31 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 176/4

28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 168/4

# श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, डिकवेला 8 रन पर आउट

27.1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 160/3

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, थरंगा 95 रन पर आउट

# थरंगा ने साल 2017 में 1000 रन पूरे किए,26 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 151/2

# श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा। सदिरा समरविक्रमा 42 रन पर आउट हो गए हैं। 

#22 ओवर के बाद 136 रन श्रीलंका ने बना लिए हैं। 

# 21 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 129/1

19 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 117/1

17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 100/1

15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 89/1

13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 81/1

उपुल थरंगा का अर्द्धशतक, कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए

11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 72/1

# 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 68/1

# नौ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 65/1

# थरंगा ने हार्दिक पंड्या को लगाए लगातार पांच चौके

आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 45/1, जसप्रीत बुमराह का मेडन ओवर

सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 45/1

# छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 41/1

# पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 30/1

# बुमराह ने लिया पहला विकेट

# श्रीलंका पहला विकेट गिरा, दानुष्का गुणाथिलका 13 रन बनाकर आउट

# तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 13/0

दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 9/0

एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 5/0

श्रीलंका की पारी शुरू, दानुष्का गुणाथिलका और उपुल थरंगा बल्लेबाजी ओपनिंग करने आए

श्रीलंका ने लहिरू थिरिमन्ने की जगह सदिरा समरविक्रमा को खिलाया है

वाशिंगटन सुंदर की जगह चायनामैन कुलदीप यादव को वापस जगह मिली है

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

# मैच में खेलने के लिए फिट एंजेलो मैथ्यूज

थरंगा 160 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उनसे पहले चहल ने समाराविक्रमा को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और 136 के कुल स्कोर पर शिखर धवन के हाथों कैच कराया। इन दोनों बल्लेबाजों के जाने के बाद श्रीलंकाई पारी संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही। श्रीलंका ने अपने सात विकेट महज 55 रनों में ही खो दिए।

दूसरे मैच में शतक लगाने वाले एंजेलो मैथ्यूज (17) को चहल ने बोल्ड किया। निरोशन डिकवेला (8) को कुलदीप ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। कप्तान थिसारा परेरा (6) को चहल ने पगबाधा आउट कराया।

सचिथा पाथिराना (7) को पांड्या ने 208 रनों के कुल स्कोर पर आउट किया। दो रन बाद अकिला धनंजय (1) को कुलदीप ने बोल्ड किया। पांड्या ने सुरंगा लकमल और भुवनेश्वर ने असेला गुणारत्ने (17) को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया। 

टीम:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका: थिसारा परेरा, उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, सदिरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, सचिथा पाथिराना।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: विशाखापट्टनम में भारत की होगी लगातार 8वीं जीत या श्रीलंका रचेगा इतिहास

Advertisment
Advertisment
Advertisment