IndVsNz टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 40 रनों की करारी शिकस्त दी, 1-1 से सीरीज़ हुआ बरारबर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम को मुनरो और मार्टिन गुप्टिल (45) ने मजबूत शुरुआत दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम को मुनरो और मार्टिन गुप्टिल (45) ने मजबूत शुरुआत दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
IndVsNz टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 40 रनों की करारी शिकस्त दी, 1-1 से सीरीज़ हुआ बरारबर

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच राजकोट में दूसरा टी-20 मैच

कोलिन मुनरो (नाबाद 109) की बेहतरीन पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में शनिवार को भारत के सामने 197 रनों की चुनौती रखी है।

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम को मुनरो और मार्टिन गुप्टिल (45) ने मजबूत शुरुआत दी। मुनरो ने अपनी पारी में महज 58 गेंदें खेलीं और सात चौके तथा इतने ही छक्के लगाए। 

उन्होंने 41 गेंदों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के मारने वाले गुप्टिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़कर किवी टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी। इसी साझेदारी के दम पर मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में सफल रही।

मुनरो और गुप्टिल की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर शुरू से ही आक्रमण किया। इस सीरीज में यह पहली बार है कि किवी टीम की सलामी जोड़ी 50 के आंकड़े को छू सकी। 

Live Updates

# 18 ओवर बाद भारत का स्कोर 132/6, जीत के लिए 12 बॉल में 65 रन चाहिए।  

# अक्षर पटेल 5 रन पर आउट, जीत के लिए चाहिए 15 बॉल में 67 रन चाहिए।

# 17 ओवर बाद भारत का स्कोर 125/5, जीत के लिए 18 बॉल में 72 रन चाहिए। 

# विराट कोहली 65 रन बनाकर आउट, जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों में 72 रन।

# 16 ओवर बाद भारत का स्कोर 122/4, जीत के लिए 24 बॉल में 75 रन चाहिए।

# 15 ओवर बाद भारत का स्कोर 112/4, जीत के लिए 30 बॉल में 85 रन चाहिए।

# 14 ओवर बाद भारत का स्कोर 106/4, जीत के लिए 36 बॉल में 91 रन चाहिए। 

# 13 ओवर बाद भारत का स्कोर 97/4

# 12 ओवर बाद भारत का स्कोर 87/4

# विराट कोहली ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए।

# 11 ओवर बाद भारत का स्कोर 79/4

# 10 ओवर बाद भारत का स्कोर 71/4

# चौथा विकेट भी गिरा, हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट

# श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर आउट, 9 ओवर बाद भारत का स्कोर 67/3

# 8 ओवर बाद भारत का स्कोर 62/2

# 7 ओवर बाद भारत का स्कोर 45-2

# 6 ओवर बाद भारत का स्कोर 40-2

# 5 ओवर बाद भारत का स्कोर 37/2

# 4 ओवर बाद भारत का स्कोर 35-2

# भारत को दूसरे ओवर में ही लगा झटका, मात्र 11 रन पर गिरे दो विकेट, दोनो सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे, रोहित शर्मा 5 रन वहीं शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट। 

# 20 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 196/2, भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 197 रन। 

# 19 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 187/2

# कोलिन मुनरो ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में 100 रन पूरे किए।

# 18 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 179/2

# 17 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 174/2

# 16 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 158/2

# 15 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 147/2

# 14.2 ओवर में केन विलियमसन डेब्यू कर रहे सिराज़ के बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए।

# 14 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 136/1

# 13 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 122/1

# 105 रनों पर न्यूज़ीलैंड का गिरा पहला विकेट, आक्रामक दिख रहे गुप्टिल 45 रन बनाकर आउट। यजवेंद्र चहल ने लिया विकेट।

# 7 वें ओवर में न्यू जीलैंड ने पूरे किए 50 रन, गप्टिल और मुनरो क्रीज पर मौजूद

# कोलिन मुनरो ने सिराज का पहली ही बॉल पर चौका जड़कर किया स्वागत

# कोलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी के लिए उतरे

बता दें कि पिछले मैच में भी न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता था लेकिन भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा था। जिसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड को 203 रनों का विशाल टारगेट दे दिया था। जिसका पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड शुरु से आख़िर तक भारत के सामने बेहद कमज़ोर नज़र आई।

न्यूज़ीलैंड जानती है कि भारत के पास लंबी बैटिंग लाइन है, वहीं भारत का पीछा कर मैच जीतने के मामले में रिकॉर्ड भी बेहतर है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड की यही कोशिश होगी की भारत को बड़ा स्कोर दिया जा सके। 

वहीं लोगों की नज़र भारत के नए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज़ पर भी होगी। सिराज शनिवार को राजकोट में होने वाले दूसरे टी-20 मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर का आग़ाज़ कर रहे हैं।

भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, एम सिराज, जसप्रीत बुमराह और यजवेंद्र चहल।

न्यूज़ीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, जी फीलिप्स, ए मिलने, हेनरी निकोलस, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी।

Source : News Nation Bureau

NEW ZEALAND live-cricket-score india t20
      
Advertisment