/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/16/44-indsl.jpg)
Ind Vs SL
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बारिश से बाधित पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह टॉस दिन में एक बजे हुआ।
हालांकि, दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह नौ बजे टॉस से होनी थी, लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। बहरहाल, नए समीकरण के मुताबिक टी-ब्रेक दिन में 3.30 बजे होगा।
रूक-रूक के हो रही बारिश के कारण पहला सत्र शुरू नहीं हो पाया। स्थानीय मौसम विभाग ने पहले ही अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। दोनों टीमें इस मैच को जीत हासिल करते हुए विजयी शुरुआत करना चाहेंगी।
भारत Vs श्रीलंका टेस्ट मैच का लाइव स्कोरकार्ड यहां देखें
दोनों देशों ने तकरीबन ढाई महीने पहले ही टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से हराया था। भारत की कोशिश अपने प्रदर्शन को दोहराने की होगी।
Live अपडेट
# खराब रौशनी की वजह से खेल रुका।
#11 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर 17 रन 3 विकेट के नुकसान पर।
# भारत का तीसरा विकेट कप्तान कोहली के रूप में गिरा है। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली के आउट होने पर अजिंक्य रहाणे मैदान पर आए हैं।
#पुजारा-कोहली क्रीज पर, बारिश के बाद मैच शुरू
# बारिश के कारण रोका गया मैच। मैच रोके जाने तक नौवे ओवर की दो गेंद फेकी जा चुकी थी। चेतेश्वर पुजारा 8 रन और कोहली बिना खाता खोले नाबाद हैं
# 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम इंडिया को दूसरा झटका, शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट। लकमल ने लिए दोनों विकेट। कोहली और पुजारा क्रीज पर हैं। 7 ओवर के बाद स्कोर- 13/2
# पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर- 8/1
# मैच की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को झटका, लोकेश राहुल बिना खाता खोले सुरंगा लकमल का शिकार हुए। क्रीज पर चितेश्वर पुजारा और शिखर धवन। दो ओवर के बाद स्कोर- 1/1
# भारत की ओर से लोकेश राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे
# श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
#TeamIndia Playing XI for the 1st Test against Sri Lanka #INDvSLpic.twitter.com/sLIdkvsXZx
— BCCI (@BCCI) November 16, 2017
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले खेल के लंबे प्रारूप में अपने-आपको परखने और तैयारियों का जायजा लेने के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी
श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, लाहिरु थिरामन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हैराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरु गमागे
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने बदला नियम, मैच के बाद स्टेडियम में नहीं दिखेगा ऐसा नजारा
HIGHLIGHTS
- बारिश से बर्बाद हुआ पहले दिन के पहले सत्र का खेल
- लंच सेशन के बाद हुआ टॉस, श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया
- तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है ईडन गार्डन्स में
Source : News Nation Bureau