Advertisment

India vs England 4th Test Day 2 LIVE: भारत की पहली पारी 273 रनों पर सिमटी, 27 रनों की बढ़त, पुजारा का शतक

साउथैम्प्टन में जारी चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। शिखर धवन तीन और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
India vs England 4th Test Day 2 LIVE: भारत की पहली पारी 273 रनों पर सिमटी, 27 रनों की बढ़त, पुजारा का शतक

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो : ANI)

Advertisment

भारत ने रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 27 रनों की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। एक समय इंग्लैंड के स्कोर से पीछे रहती दिख रही भारत को बढ़त दिलाने में चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा। पुजारा 257 गेंदों में 16 चौकों के साथ 132 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए। कोहली के बाद बल्लेबाजी के लिए आए अजिंक्या रहाणे भी 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोइन अली ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। सैम कुरैन और बेन स्टोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया।

LIVE अपडेट्सः

# दूसरी पारी के लिए इंग्लैंड की बल्लेबाजी के लिए उतरी, आर अश्विन गेंदबाजी छोर पर

# भारत ने पहली पारी में बनाए कुल 273 रन, इंग्लैंड से 27 रनों की मामूली बढ़त

# जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा, पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद रहे

# भारत ने बनाई 24 रनों की बढ़त, 82 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 270/9

# 80 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर -262/9

# 77 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर -248/9

# 75 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 241/9

# चेतेश्वर पुजारा का शानदार शतक, टेस्ट क्रिकेट में 15वां और इंग्लैंड के खिलाफ 5वां शतक, भारतीय टीम 11 रन पीछे

# इशांत शर्मा आउट, भारत का 9वां विकेट गिरा, 71 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 227/9

67 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 213/8

# भारत के 200 रन पूरे, पहली पारी में इंग्लैंड से अब भी 46 रन पीछे

# 62 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 195/8, इशांत शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए

# 8वां विकेट भी गिरा, मोहम्मद शमी आउट, मोइन अली का कमाल, अब तक 4 विकेट झटक चुके हैं

# पहली पारी में भारतीय टीम अब भी 51 रन पीछे

बैकफुट पर भारत, 7वां विकेट भी गिरा, आर अश्विन आउट, भारतीय टीम का स्कोर- 195/7

भारत को लगा छठा झटका, हार्दिक पांड्या भी आउट

# हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए, पुजारा 70 रन बनाकर नाबाद

# मोइन अली ने लिया पंत का विकेट, भारतीय टीम का स्कोर- 181/5, 

# भारत को लगा पांचवां झटका, ऋषभ पंत आउट, पहली पारी में भारत अब भी 65 रन पीछे

# 55 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 179/4

50 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 166/4

# ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, 47 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 161/4

# भारत को लगा चौथा झटका, अजिंक्या रहाणे भी आउट, भारत अब भी 85 रन पीछे

# 45 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 156/3

# चेतेश्वर का अर्द्धशतक पूरा, टेस्ट करियर- पचास-19, शतक-14

# अजिंक्या रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए, भारत का स्कोर- 143/3

अर्द्धशतक से चूके कोहली, 46 रन बनाकर हुए आउट, सैम कुरेन ने लिया विकेट

# अर्द्धशतक के करीब पहुंचे विराट कोहली, 38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 131/2

# 35 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 114/2

# लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू, पुजारा और कोहली मैदान पर आए।

# लंच ब्रेक, 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 100/2, विराट कोहली 25 और चेतेश्वर पुजारा 28 रन पर नाबाद

# भारत का स्कोर 100 पहुंचा, पहली पारी में 146 रन पीछे

28 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 95/2

# 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 86/2

# इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 6000 रन सुनील गावस्कर ने 117 इनिंग्स में पूरा किया था। कोहली ने 119 पारियों में पूरा किया।

22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 72/2

# विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे, सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

# 20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 67/2

# कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए

भारत को दूसरा झटका, शिखर धवन आउट, 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 50/2

# भारत का स्कोर 50 रन पहुंचा, शिखर धवन की सधी हुई बल्लेबाजी

# 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 46/1

# 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 39/1

# 8 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 37/1

# चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए, भारत 209 रनों से पीछे

भारत को पहला झटका, लोकेश राहुल 19 रन बनाकर आउट

दूसरे दिन का मैच शुरू, शिखर धवन-लोकेश राहुल क्रीज पर मौजूद

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), एलिस्टर कुक, सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स, आदिल राशिद।

Advertisment
Advertisment
Advertisment