धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सबसे निर्णायक में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में मिले 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच के साथ सीरीज भी अपनी मुठ्ठी में की।
इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीत गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है।
लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला टेस्ट
लाइव अपडेट
# मैन ऑफ द मैच बनें रविन्द्र जडेजा
# प्लेयर ऑफ सीरीज का अवॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम
# मैन ऑफ द सीरीज रविन्द्र जडेजा
# प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड उमेश यादव के नाम
# भारत ने धर्मशाला टेस्ट किया अपने नाम, 8 विकेट से जीता मैच
# भारत को जीत के लिए सिर्फ चार जरूरत
# जीत से टीम इंडिया 11 रन दूर
#17वें ओवर की समाप्ति तक भारत को जीत के लिए चाहिए 39 रन
# 13वें ओवर की छठी गेंद पर पुजारा बिना खाता खोले रनआउट
# 13वें ओवर में गिरा भारत का पहला विकेट, कमिंस ने मुरली विजय को भेजा पवेलियन
# 12 ओवर तक की समाप्ति पर भारत का स्कोर 42/1
# राहुल का तेज खेल, नौवें ओवर में जड़े लगातार दो चौथे
# भारत जीत से 66 रन दूर
# चौथे दिन भारतीय पारी की शुरुआत, दोनों ओपनर क्रीज पर
भारतीय गेंदाबजों के आगे ढेर हुई मेजबान टीम
टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के आगे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 332 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में आज सिर्फ 137 रन ही जोड़ पाई। भारत की तरफ से आर अश्विन, उमेश यादव और रवींद्र जाडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। तीनों ही गेंदबाजों ने 3-3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं भुवनेश्वर कुमार को भी एक विकेट मिला।
मैक्सवेल ने किया सामना
चौथे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 56 रन जोड़े। अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (18 रन) को अपना शिकार बनाया। उसी के बाद 92 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी चलाई और शॉन मार्श (1 रन) को चेतेश्वर पुजारा ने लपक लिया। 106 के स्कोर पर मैक्सवेल 45 रन बना अश्विन का शिकार हुए। कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कोहली नहीं बल्कि रहाणे होंगे 'विराट' जीत के हकदार, टीम इंडिया आज रचेगी इतिहास!
Source : News Nation Bureau