भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
इस बीच, अगर स्कोर पर नजर डाली जाए, तो दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। उसने 142 रनों की बढ़त हासिल कर रखी है।
LIVE UPDATES:
# केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा
# बारिश की वजह से रुका मैच
# क्रीज पर हासिम अमला और कगिसो रबादा नाबाद हैं।
और पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन हुए चोटिल, पहले टेस्ट मैच से बाहर
Source : News Nation Bureau