IPL 2017: वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी, सुशांत सिंह राजपूत और मलाइका अरोड़ा ने जमाया रंग

कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रद्धा कपूर और सिंगर मोनाली ठाकुर 13 अप्रैल को परफॉर्म करेंगी। इसके बाद 15 अप्रैल को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में परिणीति चोपड़ा प्रस्तुति देंगी।

कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रद्धा कपूर और सिंगर मोनाली ठाकुर 13 अप्रैल को परफॉर्म करेंगी। इसके बाद 15 अप्रैल को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में परिणीति चोपड़ा प्रस्तुति देंगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 2017: वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी, सुशांत सिंह राजपूत और मलाइका अरोड़ा ने जमाया रंग

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के छठवां ओपनिंग सेरेमनी रविवार को मुंबई में जारी है। यह सेरेमनी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा है। आईपीएल के मौजूदा सीजन का यह सातवां मैच होगा।

Advertisment

बताते चलें कि आईपीएल के इस सीजन में एक के बजाय आठ अलग-अलग ओपनिंग सेरेमनी हो रही है।

अब तक के ओपनिंग सेरेमनी में रितेश देशमुख, दिशा पटानी, एमी जैक्शन, टाइगर श्रॉफ जैसे कई बॉलीवुड सितारे अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म कर चुके हैं। मुंबई बॉलीवुड का गढ़ है इसलिए उम्मीद है कि यहां की ओपनिंग सेरेमनी और धमाकेदार होगी।

LIVE अपडेट

एक बार मलाइका स्टेज पर, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'बद्री की दुल्हनिया' पर दे रही हैं परफॉर्मेंस

# सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर स्टेज पर, 'गोविंदा आला रे' पर दे रहे हैं अपनी प्रस्तुति

# मलाइका अरोड़ा की 'ढम ढम ढोला बाजे' गाने पर प्रस्तुति

# सुशांत सिंह राजपूत ने दी अपनी प्रस्तुति। 'श्री गणेश देवा' पर सुशांत सिंह राजपूत की प्रस्तुति

# शुरू हुई ओपनिंग सेरेमनी। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मैदान में

दूसरी ओर, कोलकाता के ईडन गार्डन में श्रद्धा कपूर और सिंगर मोनाली ठाकुर 13 अप्रैल को परफॉर्म करेंगी। इसके बाद 15 अप्रैल को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में परिणीति चोपड़ा प्रस्तुति देंगी।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा की वापसी, अंबाती रायुडू चोट के कारण बाहर

यह भी पढ़ें: IPL 10: दिल्ली डेयरडेविल्स के संजू सैमसन ने पकड़ा क्रिस गेल का ऐसा शानदार कैच, देखते रह जाएंगे (वीडियो)

Source : News Nation Bureau

opening-ceremony KKR vs MI wankhede stadium ipl 2017 ipl 10
Advertisment