IND vs SL दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 19/1

भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकली में जारी तीसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर दबाव बनाना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 329 रन बना लिए हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकली में जारी तीसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर दबाव बनाना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 329 रन बना लिए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SL दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 19/1

विशाल स्कोर बनाकर मेजबान टीम पर बनाना चाहेगी दबाव

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर समेट दी। अब श्रीलंकाई टीम फॉलोऑन करेगी। भारत की पहली पारी 487 रनों पर समाप्त होने के बाद श्रीलंका ने दूसरे सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर केवल 61 रन ही बनाए थे। 

टीम की ओर से आउट होने वाले चार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने (4), उपुल थारंगा (5), कुशल मेंडिस (18) और एंजेलो मैथ्यूज रहे। मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

चायकाल की समाप्ति के बाद कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए निरोशन डिकवेला (29), दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पकुमारा (10) और विश्व फर्नादो का विकेट गिराया। फर्नादो और परेरा को कुलदीप ने खाता भी नहीं खोलने दिया। 

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने लक्षण संदाकन (10) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराने के साथ ही श्रीलंका का 10वां विकेट गिरा दिया और टीम की पारी 135 रनों पर समेट दी। 

भारत के लिए इस पारी में कुलदीप ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं अश्विन और शमी को दो-दो सफलता मिली और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisment

India Vs Sri Lanka लाइव स्कोरकार्ड यहां देखें

Live अपडेटः

#दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 19/1

#श्रीलंका को पहला झटका, उपुल थरंगा आउट

# श्रीलंका फॉलोऑन खेलने मैदान पर उतरी।

# भारत के पहली पारी में 487 के जवाब में श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई और पहली पारी में केवल 135 रन ही बना पाई।

#श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई, गिरे 9 विकेट। श्रीलंका का स्कोर 135 रन।

# श्रीलंका को लगा आठवां झटका, चंडीमल आउट। स्कोर 125 रन 7 विकेट के नुकसान पर।

#श्रीलंका को लगा छठा झटका, दिलरुवन परेरा आउट

#श्रीलंका को लगा पांचवां झटका, दिकवेला 29 रन बनाकर आउट

#एंजेलो मैथ्यूज शून्य पर हुये आउट

#कुशल मेंडिस 18 रन बनाकर आउट

#भारत के खिलाफ लड़खड़ाई श्रीलंका, 28 रनों पर 2 विकेट

#भारत की पहली पारी 487 रनों पर समाप्त

#लंच सेशन तक भारत का स्कोर 487/9

#पांड्या ने ठोका अपना पहला शतक, 7 चौके और 7 छक्के लगाए

# शमी 8 रन बनाकर आउट

#112 ओवर के बाद भारत का स्कोर 404/8

#कुलदीप यादव 26 रन बनाकर आउट

#110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 400/7

#95 ओवर के बाद भारत का स्कोर 353/7

# वृद्धिमान साहा 16 रन बनाकर आउट हुए

india vs sri lanka test live india vs sri lanka test cricket
      
Advertisment