कानपुर टेस्ट: आर अश्विन ने टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट, जीत से भारत 6 विकेट दूर

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आज चौथे दिन मैच शुरू होते ही भारत का दूसरा विकेट गिर गया। मुरली विजय 76 रन बनाकर खोया।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के आज चौथे दिन मैच शुरू होते ही भारत का दूसरा विकेट गिर गया। मुरली विजय 76 रन बनाकर खोया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कानपुर टेस्ट: आर अश्विन ने टेस्ट में पूरे किए 200 विकेट, जीत से भारत 6 विकेट दूर

INDvsNZ Test: आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल ख़त्म होने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 93/4 हो गया। वहीं अब इस मैच को जीतने के लिए आख़िरी दिन भारत को 6 विकेट और लेने होंगे। फिलहाल मिचेल स्टेंटनर 8 रन और ल्यूक रॉन्ची 38 रन क्रीज़ पर हैं। टी ब्रेक तक न्यूज़ीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे। चौथा विकेट रॉस टेलर(17 रन) का गिरा। वहीं इस विकेट के गिरते ही आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 200वां विकेट पूरे किए। इससे पहले केन विलियम्सन(25), मॉर्टम गुप्टल(0) और टॉम लॉथम(2) के विकेट आर अश्विन ने ही झटका। 

Advertisment

इससे पहले भारत को चौथा दिन खेल शुरु होते ही एक के बाद एक तीन झटके लगे। पहले मुरली विजय 76 रन बनाकर आउट हुए हैं और फिर उनके बाद बैटिंग करने आए कप्तान कोहली भी 18 रन पर पोवेलियन लौट गए। भारत का चौथा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा। पुजारा ने 78 रन बनाए। पांचवा विकेट रहाने का गिरा। रहाणे ने 40 रन बनाए।

शुक्रवार को खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की क्रिज पर डटे हुए हैं। इस मैच में भारत ने अब तक मेहमान टीम पर 215 रनों की बढ़त बना ली है। आज भारत 159 रनो से आगे खेलने उतरी है।

Live Scorecard- INDvsNZ Day 4

चौथे दिन के खेल की मुख्य बिंदु-

न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिरा- रॉस टेलर (17 रन)  

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा

मार्टिन गुपटिल शुन्य पर आउट, न्यूजीलैंड को मिला 434 रनो का लक्ष्य

रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत को 380 से ज्यादा रनो की बढ़त 

टीम इंडिया का 5वां झटका, अजिंक्य रहाणे 40 रन बना कर आउट

 भारत ने लंच तक 308 रनों की बढ़त बनाई

 चेतेश्वर पुजारा 78 रन बनाकर आउट 

 कप्तान कोहली 18 रन पर पोवेलियन लौटे

मुरली विजय 76 रन बनाकर आउट

मुरली विजय के अाउट होने से पहले दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। आइए जानते हैं क्या रहे तीसरे दिन के टर्निंग पॉइंट्स:262 रनों पर समेट दी, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच खेला जाएगा। भारत के लिए पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक है। टीम 500वां टेस्ट खेल रही है, जिसे वह यादगार बनाना चाहती है।

Cricket News ind-vs-nz Sports News 500th Test
      
Advertisment