New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/79-GettyImages109175269.jpg)
India vs New Zealand, 2nd Odi, Kotla
धोनी की कप्तानी में भारत ने दिल्ली वनडे हारकर 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ ​दिया है। अब तक माही की कप्तानी में फिरोजशाह कोटला में 6 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 5 में टीम को जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
Advertisment
भारत शायद ही इस हार को पचा पाए, क्योंकि उसकी हार मामूली 6 रन की है। कप्तान धोनी ने न्यूजीलैंड की इस जीत के लिए उनके गेंदबाजों की तारीफ की वहीं वह अपने बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से वह काफी निराश नजर आए।
ये भी पढ़ें, IND VS NZ LIVE: कोटला में नहीं गरजा विराट बल्ला, 6 रन से हारा भारत
आपको बता दें कि भारत ने विराट की कप्तानी में टेस्ट मैच में कीवियों को क्लीन स्वीप कर दिया था।
Source : News Nation Bureau