Advertisment

India vs West Indies: शमी और उमेश यादव की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 205 रनों पर रोका

वेस्टइंडीज ने किंग्स्टन के जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को गेंदबाजी के लिए बुलाया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
India vs West Indies: शमी और उमेश यादव की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 205 रनों पर रोका

इंडिया Vs वेस्टइंडीज मैच स्कोरकार्ड

Advertisment

जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है।

शाई होप (51 रन) और काइल होप (46 रन) की बदौलत वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार जबकि उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही, जो नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (9) के सस्ते में आउट होने के बाद फिर तेज नहीं हो सकी।

India Vs West Indies मैच का लाइव स्कोरकार्ड, यहां देखें हर गेंद का अपडेट

भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से अंत तक कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर शॉट नहीं लगाने दिए। पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ तीन छक्के लगा सकी और 19 बाउंड्री हासिल कर सकी।

छोटी-छोटी साझेदारियों के बल पर वेस्टइंडीज 30.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर 115 के स्कोर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाने शुरू किए। वेस्टइंडीज आखिरी की पांच साझेदारियों में कुल 42 रन जोड़ सकी।

वेस्टइंडीज के लिए ऊपरी क्रम में काइल होप (46) और साई होप (51) ने तथा मध्य क्रम में कप्तान जेसन होल्डर (36) और रोवमैन पॉवेल (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

भारत के लिए शमी के अलावा उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली। रवींद्र जडेजा विकेट तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में एक मेडेन सहित मात्र 27 रन दिए और कैरेबियाई गेंदबाजों को बांधे रखा।

कुलदीप यादव ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और मात्र 36 रन दिए।

इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है। भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है। वह 2-1 से आगे है और आखिरी मैच में वह हर हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की कोशिश मैच जीत कर सीरीज को बराबरी के साथ खत्म करने की होगी।

पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद भारत ने लगातार दो मैच जीतते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली, लेकिन चौथे वनडे में मिली अप्रत्याशित हार के चलते टीम इंडिया को पांचवें मैच तक सीरीज जीतने का इंतजार करना पड़ रहा है।

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, काइल होप, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।

यह भी पढ़ें: जब अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को आया 'पसीना', लड़खड़ाते हुए मैदान से हुए बाहर

Source : News Nation Bureau

Cricket India vs West Indies Sabina Park Jamaica
Advertisment
Advertisment
Advertisment