Live INDvsNZ: तीसरे टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ एक कदम दूर टीम इंडिया

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच का चौथा दिन है। भारत इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। भारत के 557 रनों के पहाड़ का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 299 रन पर सिमट गई और उस पर फालोऑन लग गया।

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच का चौथा दिन है। भारत इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है। भारत के 557 रनों के पहाड़ का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 299 रन पर सिमट गई और उस पर फालोऑन लग गया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Live INDvsNZ: तीसरे टेस्ट मैच में जीत से सिर्फ एक कदम दूर टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम को आगे 475 रनों का लक्ष्य  दिया है। दूसरी इनिंग में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया और नाबाद रहे।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने कीवी टीम उतर चुकी है।

भारत ने पहले ही इस मैच मजबूत पकड़ बना ली है। भारत के पहली पारी में 557 रनों के पहाड़ का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 299 रन पर सिमट गई और उस पर फालोऑन लग गया। हालांकि भारतीय कप्तान ने कीवी टीम को फालाऑन नहीं दिया और भारत अपनी दूसरी इनिंग खेलने उतरी। 

live updates:-

रोंची 15 रन बनाकर आउट

टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड 38/1

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, लाथम 6 रन बनाकर आउट

भारत ने न्यूजीलैंड को 475 का लक्ष्य दिया

भारत ने न्यूजीलैंड को 475 का लक्ष्य दिया

लंच तक भारत का स्कोर 127/2

 विराट कोहली 17 रन पर आउट

 आज भारत कीवी टीम को जल्द आउट कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी 

Source : News Nation Bureau

INDIA NEW ZEALAND test match. cricket
      
Advertisment