/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/22-282de9d242da42e3a28b475fa4cddc19.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी जिसमें भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई।
किवी टीम से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। उसके लिए सबसे ज्यादा 42 रन हेनरी निकोलस ने बनाए। कोलिन डी ग्रांडहोमे ने 41 रनों की पारी खेली। पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम ने 38 रन बनाए।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल एक-एक सफलता हासिल कर सके।
LIVE UPDATES:
# 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211/4
# धोनी आए क्रीज पर
# हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर लौटे पवेलियन
# 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172/3
# 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 161/3
# हार्दिक पाड्या आए क्रीज पर
# शिखर धवन 68 रन बनाकर लौटे पवेलियन
# 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/2
# 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/2
# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/2
# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/2
# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 96/2
# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/2
# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/2
# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2
# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/2
# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/2
# ग्रॉन्होम की अंतिम गेंद पर कार्तिक ने लगाया चौका
# दिनेश कार्तिक आए क्रीज पर
# ग्रॉन्होमन ने कोहली को भेजा पवेलियन, 29 रन बनाकर आउट
# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/1
# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/1
# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/1
# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/1
# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1
# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1
# बोल्ट की पांचवी गेंद पर कोहली ने लगाया 74 मीटर लंबा छक्का
2nd ODI. 7.5: T Boult to V Kohli (17), 6 runs, 54/1 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/1
# साउदी की पांचवी गेंद पर धवन ने लगाया छक्का
2nd ODI. 6.5: T Southee to S Dhawan (25), 6 runs, 48/1 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/1
# ट्रेंट बोल्ट की तीसरी गेंद पर धवन ने लगाया चौका
2nd ODI. 5.3: T Boult to S Dhawan (15), 4 runs, 32/1 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/1
# विराट कोहली आए क्रीज पर
# साउदी ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन, 19 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट
# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17 रन
# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12 रन
# भारत की पारी शुरु, रोहित शर्मा और शिखर धवन आए क्रीज पर
# बुमराह ने सैंटनर को भेजा पवेलियन
# बुमराह की दूसरी गेंद पर साउदी ने लगाया छक्का
2nd ODI. 48.2: J Bumrah to T Southee (16), 6 runs, 217/8 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 203/8
# 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 198/8
# भुवनेश्वर की दूसरी गेंद पर साउदी ने लगाया चौका
# 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 192/8
# 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 191/8
# चहल ने एडम मिल्न को 0 रन पर भेजा पवेलियन
# चहल ने गॅॉन्होम को भेजा पवेलियन, 41 रन बनाकर आउट
# 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 176/6
# 40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 168/6
# पिछले 16 गेंदों में न्यूजीलैंड का स्कोर 5 रन और 1 विकेट
# 39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 166/6
# 38 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 165/6
# मिशेल सैंटनर आए क्रीज पर
# भुवनेश्वर ने निकल्स को किया बोल्ड
37.5: WICKET! H Nicholls (42) is out, b Bhuvneshwar Kumar, 165/6
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 162/5
# 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 156/5
# 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 149/5
# चहल की छठवीं गेंद पर निकल्स ने लगाया छक्का
34.6: Y Chahal to C de Grandhomme (23), 6 runs, 149/5 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 138/5
# अक्षर की पहली गेंद पर ग्रॉन्होम ने लगाया चौका
2nd ODI. 33.1: A Patel to C de Grandhomme (11), 4 runs, 130/5 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 126/5
# 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 118/5
# कोलिन डि ग्रॉन्होम आए क्रीज पर
# अक्षर ने टॉम लेथम को किया बोल्ड
29.1: WICKET! T Latham (38) is out, b Axar Patel, 118/5 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 118/4
# 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 116/4
# अक्षर की चौथी गेंद पर निकल्स ने लगाया चौका
2nd ODI. 27.4: A Patel to H Nicholls (26), 4 runs, 113/4 https://t.co/ojZ8r83cxu #IndvNZ #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) October 25, 2017
# 27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 107/4
# 26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 100/4
# 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 97/4
# 24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 93/4
# 23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 88/4
# न्यूजीलैंड का स्कोर पिछले 20 गेंदों में 11 रन
# 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 80/4
# 21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 77/4
# 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 76/4
# 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 73/4
# 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 70/4
# 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 46/3
# 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 36/3
# न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई, मुनरो के रूप में लगा तीसरा झटका, 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 27/3
# विलियमसन 3 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए
# न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, विलियमसन 3 रन बनाकर आउट
# 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 24/1
# 3 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/1
# न्यूजीलैंड को लगा शुरुआती झटका, मार्टिन गप्टिल 11 रन बनाकर हुए आउट
# कुछ ही देर में खेल शुरू, दोनों टीमें मैदान पर मौजूद
# न्यूजीलैंड बना पांचवा ऐसा देश जिसके साथ भारत ने खेले 100 या उससे अधिक मैच
# पुणे वनडे भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाना वाला 100वां मैच
# न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
#INDvNZ 2nd ODI: New Zealand win the toss & elect to bat in Pune
— ANI (@ANI) October 25, 2017
टीमें
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), हेनरी निकल्स, कोलिन डि ग्रोम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।