IndvsEng, 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 298 रन की बढ़त पर

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है।

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IndvsEng, 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 298 रन की बढ़त पर

विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया 298 रन की बढ़त के साथ बैटिंग कर रही है। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 70 गेंद पर 56 रन और अजिंक्य रहाणे 54 गेंदों पर 22 रन बनाकर मौजूद हैं।

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप बन ही रही थी कि उमेश यादव ने 53 रन के स्कोर पर बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। पहली पारी में कप्तान कोहली के धमाकेदार 167 रनों की पारी की बदौलत भारत ने मेहमान टीम के आगे 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Live Cricket Score: India vs England, 2nd Test, Day 3

बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लिश टीम की पारी शुरुआत से ही पटरी से उतरती नजर आई। लगातार एक के बाद विकेट गिरते रहे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे। 

भारत की तरफ से अश्विन ने 2 विकेट झटके हैं जबकि मोहम्मद सामी और जयंत यादव ने 1-1 विकेट लिया है। आज भारत जल्द से जल्द इंग्लैंड को आउट कर बड़ी बढञत लेना चाहेगा। जबकि इंग्लैंड की टीम भारत के स्कोर के नजदीक पहुंचना चाहेगी।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय,केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जोए रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जफर अंसारी, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

England Visakhapatnam INDIA
Advertisment