Ind Vs SL: मुरली विजय और पुजारा के शतक के बाद कोहली का भी अर्धशतक, बड़ी बढ़त की ओर भारत

मेजबान टीम ने दिन का अंत आठ ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 11 रनों के साथ किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Ind Vs SL: मुरली विजय और पुजारा के शतक के बाद कोहली का भी अर्धशतक, बड़ी बढ़त की ओर भारत

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और फिर कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर जाती दिख रही है।

Advertisment

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं। कोहली 54 जबकि पुजारा 121 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। अपने पहले दिन के स्कोर 11 रनों पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए मुरली और पुजारा की शानदार साझेदारी से 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

मुरली ने 129 गेंदों पर छह चौके लगाए हैं, वहीं पुजारा ने 92 गेंद खेलते हुए पांच चौके जड़े। 

भारतीय टीम ने अपने शानदार गेंदबाजों के दम पर शुक्रवार को श्रीलंका की पारी 205 रनों पर ही समाप्त कर दी। इसके बाद अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 11 रन बनाए। टीम ने लोकेश राहुल (7) के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया। 

उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। 

भारत Vs श्रीलंका का लाइव स्कोर यहां देखें

LIVE UPDATES:

# दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 312/2. चेतेश्वर पुजारा 121 रन और विराट कोहली 54 रनों पर नाबाद

# टीम इंडिया का स्कोर- 268/2. चेतेश्वर पुजारा 101 रन और विराट कोहली 31 रन बनाकर नाबाद

# 83 ओवर के बाद भारत के स्कोर 246/2

# चेतेश्वर पुजारा शतक के करीब पहुंचे

65 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/1।

# विजय ने लगाया करियर का 10वां शतक, पुजारा का अर्धशतक पूरा

# लंच तक भारत का स्कोर 97/1, मुरली विजय 56 और चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/1।

# मुरली विजय का अर्धशतक पूरा

# मुरली विजय 30 और चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/1।

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा

श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, लाहिरु थिरामन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हैराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरु गमागे

vidarbha cricket stadium 2nd day test match Nagpur test match 2nd test match live-cricket-score ind-vs-sl
      
Advertisment