IPL 2017 DD Vs SRH : दिल्ली डेयरडेविल ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में दिल्ली की टीम मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ेगी। सनराइजर्स की टीम ने इस संस्करण में बेहतरीन खेल दिखाया है और प्ले ऑफ में उसकी दावेदारी बेहद मजबूत है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2017 DD Vs SRH :   दिल्ली डेयरडेविल ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स एंव सनराइजर्स हैदराबाद लाइव स्कोर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में दिल्ली की टीम ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स की टीम ने दिल्ली को 186 रन का लक्ष्य दिया था जिसे दिल्ली की टीम ने चार विकेट खो कर बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। 

Advertisment

दिल्ली टीम के कोरी एंडरसन  ने तीन छक्के और दो चौके लगाकर 24 गेंदो में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं क्रिस मोरिस ने 7 गेंदो में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

IPL 2017 LIVE SCORE DD Vs SRH

LIVE UPDATE:

# दिल्ली ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया

# कौल की चौथी गेंद पर मोरिस ने लगाया छक्का

# 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 174/4

# 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 162/4

# मोहम्मद सिराज की गेंद पर एंडरसन ने लगाया छक्का

# 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 148/4

# भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस अय्यर को किया आउट, अय्यर ने 25 गेंदो में 33 रन बनाए

# 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 142/3

# 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 137/3

# कौल की अंतिम गेंद पर एंडरसन ने लगाया छक्का

# युवराज सिंह की लगातार दो गेंदों में श्रेयस अय्यर ने लगाए दो छक्के

# कोरी एंडरसन ने आए क्रीज पर

# मोहम्मद सिराज ने पंत को किया आउट

# मोहम्मद सिराज की तीसरी गेंद पर पंत ने लगाया छक्का

# 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 96/2

# मोएजिज हेनरिक्स की चौथी गेंद पर पंत ने लगाया चौका

# 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 80/2

# राशिद खान की पहली गेंद पर पंत ने लगाया चौका

# श्रेयस अय्यर आए क्रीज पर

सिद्धार्थ कौल ने करुण नायर को किया आउट, करुण ने 20 गेंदो में बनाए 39 रन

# 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/1

# 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 62/1

# मोएजिज हेनरिक्स की चौथी गेंद पर करुण नायर ने लगाया छक्का, करुण नायर ने किये 1000 रन पूरे

# ऋषभ पंत आए क्रीज पर

# मोहम्मद सिराज ने संजू सैमसन को किया आउट

# 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 40 रन

# सिद्धार्थ कौल की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने लगाया छक्का

# 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 28 रन

# संजू सैमसन और करुण नायर आए क्रीज पर

# 20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 185/3

# 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 166/3

# युवराज सिंह ने बनायी फिफ्टी, 34 गेंदो मेंं बनाए 52 रन

# 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 153/3

# कागिसो रबाडा की चौथी और पांचवीं गेंद पर युवराज ने लगाया चौका और छक्का

# 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 133/3

# 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 126/3

# मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर युवराज ने लगाया चौका

# 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 115/3

# मिश्रा की दूसरी गेंद पर युवराज ने लगाया चौका

# 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर106/3

# मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर युवराज सिंह ने लगाया चौका

# 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 98/3

# मोएजिज हेनरिक्स आए क्रीज पर

# मोहम्मद शमी ने अपनी चौथी गेंद पर विलियमसन को किया आउट, विलियमसन ने बनाए 24 गेंदो में 24 रन

# 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/2

# अमित मिश्रा की चौथी गेंद पर विलियमसन ने लगाया चौका

# 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 83/2

# युवराज सिंह आए क्रीज पर, 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 78/2

# अमित मिश्रा ने शिखर धवन को किया आउट

# 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 75/1

# जयंत यादव की पांचवी गेंद पर विलियमसन ने लगाया छक्का

# 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 67/1

# केन विलियमसन आए बल्लेबाजी करने

# मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर को किया आउट, 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 66 रन

# 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 49 रन

# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 40 रन

# क्रिस मौरिस की पांचवी गेंद पर शिखर धवन ने लगाया छक्का और अंतिम गेंद पर लगाया चौका

# 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 25 रन

# जयंत यादव की चौथी गेंद पर डेविड वार्नर ने लगाया छक्का

#  2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 15 रन

#  कागिसो रबाडा की पहली गेंद पर शिखर धवन ने लगाया चौका

# 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 रन

# डेविड वार्नर ने जयंत यादव की दूसरी गेंद पर लगाया चौका

# डेविड वार्नर और शिखर धवन आए क्रीज पर

# दिल्ली ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसला

वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। अपने पिछले मैच में उसने शीर्ष स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी है जिससे उसका आत्मविश्वास बेहद ऊपर होगा।

जहीर इस मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर भी अभी संशय है। वहीं इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स राष्ट्रीय टीम के लिए आईपीएल को बीच में ही छोड़ कर जा रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस और कागिसो राबाडा भी इस सप्ताह तक दिल्ली का साथ छोड़ देंगे।

गेंदबाजी में भुवनेश्वर के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, अनुभवी आशीष नेहरा, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्त कौल ने प्रभावी प्रदर्शन किया है।

संभावित टीमें

दिल्ली डेयरडेविल्स :
करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा,जयंत यादव, एंजेलो मैथ्यूज और मोहम्मद शमी। 

सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, युवराज सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज।

ipl 2017 Delhi daredevils ipl 10 DD Vs SRH sunrisers-hyderabad indian premier league
      
Advertisment