logo-image

Test Cricket Lowest Score: इन टीमों के नाम दर्ज कई रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बड़े सारे रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन कुछ ही याद रहते हैं लेकिन अब साल 2020 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जिसको याद रख पाना आसान होगा लेकिन कोई इसे याद नहीं करना चाहेगा.

Updated on: 19 Dec 2020, 02:24 PM

नई दिल्ली:

टेस्ट क्रिकेट में बड़े सारे रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन कुछ ही याद रहते हैं लेकिन अब साल 2020 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जिसको याद रख पाना आसान होगा लेकिन कोई इसे याद नहीं करना चाहेगा. टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कब स्कोर 36 रन का है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के डे नाइट टेस्ट टेस्ट में बना. इससे पहले भारत का सबसे कम स्कोर 42 का था. साल 1974 में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 42 रनों पर आउट हो गई थी. खास बात ये है कि आज यानी  19 दिसंबर 2020 को पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 19 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. ये तो थी भारत के सबसे कम स्कोर की बात लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के नाम 26 रन का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है जो साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ बना था.

 

टीम स्कोर किसके खिलाफ जगह साल 
न्यूजीलैंड 26 इंग्लैंड ऑकलैंड  1955
साउथ अफ्रीका 30 इंग्लैंड पोर्ट एलिजाबेथ 1896
साउथ अफ्रीका 30 इंग्लैंड बर्मिघम 1924
साउथ अफ्रीका 35 इंग्लैंड केप टाउन 1999
साउथ अफ्रीका 36 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1932
भारत 36/9 ऑस्ट्रेलिया  एडिलेड 2020
ऑस्ट्रेलिया 36 इंग्लैंड  बर्मिंघम 1902
आयरलैंड 38 इंग्लैंड लॉर्ड्स  2019
न्यूजीलैंड 42 ऑस्ट्रेलिया वेलिंगटन 1946
ऑस्ट्रेलिया  42 इंग्लैंड सिडनी 1888
भारत 42 इंग्लैंड लॉर्ड्स 1974