Test Cricket Lowest Score: इन टीमों के नाम दर्ज कई रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बड़े सारे रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन कुछ ही याद रहते हैं लेकिन अब साल 2020 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जिसको याद रख पाना आसान होगा लेकिन कोई इसे याद नहीं करना चाहेगा.

टेस्ट क्रिकेट में बड़े सारे रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन कुछ ही याद रहते हैं लेकिन अब साल 2020 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जिसको याद रख पाना आसान होगा लेकिन कोई इसे याद नहीं करना चाहेगा.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Cricket News

क्रिकेट न्यूज़( Photo Credit : फाइल फोटो)

टेस्ट क्रिकेट में बड़े सारे रिकॉर्ड बनते हैं लेकिन कुछ ही याद रहते हैं लेकिन अब साल 2020 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना है जिसको याद रख पाना आसान होगा लेकिन कोई इसे याद नहीं करना चाहेगा. टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कब स्कोर 36 रन का है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के डे नाइट टेस्ट टेस्ट में बना. इससे पहले भारत का सबसे कम स्कोर 42 का था. साल 1974 में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 42 रनों पर आउट हो गई थी. खास बात ये है कि आज यानी  19 दिसंबर 2020 को पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 19 रन के अंदर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. ये तो थी भारत के सबसे कम स्कोर की बात लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के नाम 26 रन का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है जो साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ बना था.

Advertisment
टीमस्कोरकिसके खिलाफजगहसाल 
न्यूजीलैंड26इंग्लैंडऑकलैंड 1955
साउथ अफ्रीका30इंग्लैंडपोर्ट एलिजाबेथ1896
साउथ अफ्रीका30इंग्लैंडबर्मिघम1924
साउथ अफ्रीका35इंग्लैंडकेप टाउन1999
साउथ अफ्रीका36ऑस्ट्रेलियामेलबर्न1932
भारत36/9ऑस्ट्रेलिया एडिलेड2020
ऑस्ट्रेलिया36इंग्लैंड बर्मिंघम1902
आयरलैंड38इंग्लैंडलॉर्ड्स 2019
न्यूजीलैंड42ऑस्ट्रेलियावेलिंगटन1946
ऑस्ट्रेलिया 42इंग्लैंडसिडनी1888
भारत42इंग्लैंडलॉर्ड्स1974

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment