अजहरुद्दीन की तरह सलीम मलिक को भी मिलना चाहिए मौका, जानिए किसने कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि 2000 में मैच फिक्सिंग के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आजीवन प्रतिबंधित किए गए सलीम मलिक को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
haq

इंजमाम उल हक( Photo Credit : आईएएनएस)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि 2000 में मैच फिक्सिंग के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आजीवन प्रतिबंधित किए गए सलीम मलिक को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए. सलीम मलिक पर पीसीबी ने अजीवन प्रतिबंध लगाया था, जिसे 2008 में लाहौर की स्थानीय अदालत ने हटा दिया था. सलीम मलिक को पाकिस्तान के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में बताने वाले इंजमाम उल हक ने कहा कि उनकी खेल की जानकारी युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः एक फोटो देख सौरव गांगुली को याद आए वो दिन, जानिए क्‍या दिया जवाब

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, उनका करियर इस तरह से खत्म हुआ, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण था. उनके करियर का अंत इस तरह से नहीं होना चाहिए था. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें दूसरा मौका देना चाहिए ताकि वह देश के लिए कुछ कर सकें. उन्होंने कहा, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को भी इसी तरह प्रतिबंधित किया गया था लेकिन अब वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष हैं. इसी तरह मलिक को भी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल करना चाहिए.

Source : IANS

Salim Malik Mohammed Azharuddin Inzmam Ul Haq
      
Advertisment