एस श्रीसंत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, स्पॉट फिक्सिंग में लगा है आजीवन बैन

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एस श्रीसंत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, स्पॉट फिक्सिंग में लगा है आजीवन बैन

एस श्रीसंत (फाइल फोटो)

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगे आजीवन बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी। श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें बीसीसीआइ द्वारा 2013 में आइपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद आजीवन बैन लगा दिया था।

Advertisment

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक पीठ के सामने इस मामले के आने के बाद उन्होंने इसे रोस्टर के अनुसार एक उपयुक्त पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। इस पीठ ने कहा कि इस मामले को पांच फरवरी को रोस्टर के मुताबिक उपयुक्त पीठ के समक्ष रखा जाएगा।

इससे पहले हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने 34 वर्षीय इस तेज गेंदबाज पर एकल पीठ के उस फैसले को पलट दिया था जिसमें बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन बैन को निरस्त किया गया था।

केरल हाई कोर्ट ने इससे पहले श्रीसंत को बीसीसीआई के दायरे में आने वाली किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने के आदेश दिए थे। इसके बाद श्रीसंत ने केरल कोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है।

और पढ़ेंः इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल मुकाबले में पी वी सिंधु को अमेरिकी खिलाड़ी झांग बेईवान से मिली हार

Source : News Nation Bureau

S Sreesanth News in Hindi Supreme Court Cricket News s sreesanth supreme court hearing S Sreesanth Life Ban
      
Advertisment