/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/06/sachintendulkarwisheslatamangeshkaron90thbirthday5150419835x547-m-82.jpg)
lata mangeshkar passes away sachin said lata di is a god gift( Photo Credit : Twitter)
Lata Mangeshkar Passes Away: हिंदी सिनेमा से आज ऐसी खबर सामने आई है कि सभी के आंखों में आंसू आ गए. सबकी प्यारी और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 92 साल में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर जी के निधन से स्पोर्ट्स जगत में भी सन्नाटा पसर गया है. आप सभी जानते हैं कि स्पोर्ट्स से लता जी को कितना लगाव था, खासकर क्रिकेट से लता जी बहुत जुड़ी हुई थीं. जब भारत पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, तो लता जी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए लाइव शो किया था. साथ ही सचिन के साथ लता जी का प्यार सभी के सामने जग जाहिर है.
सचिन हमेशा कहते आए हैं कि लता जी के रूप में भगवान ने उन्हें बहुत बड़ा ही गिफ्ट दिया है. दरअसल एक किस्सा है दोनों के ही बीच का. हुआ ये था कि सचिन के बहुत कहने के बाद लता दी ने उनकी पसंद का गाना 'तू जहां जहां चलेगा' गया था, उसके बाद सचिन इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने लता दी को कह दिया कि दी आप ईश्वर का सबसे बड़ा गिफ्ट हैं.
आपको बताते चलें कि उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU रखा गया था। लंबे समय से लता ताई का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समधानी की देखरेख में ही डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी. इलाज के दौरान उनकी हेल्थ में सुधार भी देखा जा रहा था.
Source : Sports Desk