Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे लसिथ मलिंगा, श्रीलंकाई टीम की हुई घोषणा

श्रीलंका ने एक जून से शुरू हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चुनी गई इस टीम में लसिथ मलिंगा को भी जगह मिली है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे लसिथ मलिंगा, श्रीलंकाई टीम की हुई घोषणा

चैम्पियंस ट्रॉफी में लसिथ मलिंगा (फाइल फोटो- पीटीआई)

Advertisment

श्रीलंका ने एक जून से शुरू हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चुनी गई इस टीम में लसिथ मलिंगा को भी जगह मिली है।

लंबे समय से चोटिल रहने के कारण उनकी टीम में मौजूदगी पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन क्रिकेट श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने कहा है कि मलिंगा चैम्पियंस ट्रॉफी में 10 ओवर तक खेलने और 50 ओवरों तक क्षेत्ररक्षण करने के लिए फिट हैं।

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, मलिंगा ने नवंबर-2015 में अपना पिछला एकदिवसीय मैच खेला था। उनके साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में चमारा कापुगेदेरा को भी जगह मिली है। उन्होंने जनवरी, 2016 के बाद से अपना कोई भी मैच नहीं खेला।

इस टीम की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है, जो हाल ही में हैम्सट्रींग इंजुरी से ठीक होकर वापस लौटे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: देखिए कैसे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आउट होने पर फूटा गुस्सा

इस अवसर पर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलएसी) के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने कहा, 'मेडिकल जांच के बाद यह सामने आया है कि मलिंगा 10 ओवर तक गेंदबाजी कर सकते हैं। वह वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं, जो हमारे लिए लाभदायक है। अभी हमें रिपोर्ट मिली है कि वह आठ ओवरों तक खेलने के लिए फिट हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहें कि वह 10 ओवरों तक खेल सकें।'

यह भी पढ़ें: देखिए कैसे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आउट होने पर फूटा गुस्सा

श्रीलंका टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशान डिकवेला, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चमारा कापुगेदरा, एसेला गुनारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन और सेकुगे प्रसन्ना

यह भी पढ़ें: IPL 10: धोनी ने जड़ा अर्धशतक तो सुशांत राजपूत ने साधा सौरभ गांगुली पर निशाना

Source : IANS

Lasith Malinga Sri Lanka champions trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment