logo-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए काइल जेमीसन न्यूजीलैंड टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लाकी फर्ग्युसन की वापसी से टीम में काफी मजबूती आई है.

Updated on: 04 Mar 2020, 12:55 PM

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड ने युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जबकि तेज गेंदबाज टिम साउथी पर भी भरोसा बरकरार रखा है. भारत के खिलाफ हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला में क्लीनस्वीप के दौरान जेमीसन ने प्रभावित किया. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी में पांच विकेट भी चटकाए.

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: कप्तान ने जमकर की शेफाली वर्मा की तारीफ, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला

साधारण प्रदर्शन के बावजूद टीम में साउदी की जगह बरकरार

कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘काइल जेमीसन के अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत हुई है और वह आस्ट्रेलिया में हमारे लिए काफी फायदेमंद होगा.’’ एकदिवसीय प्रारूप में जूझने के बावजूद साउदी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी.

ये भी पढ़ें- IPL: दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था दूसरा सीजन, विराट की टीम को हराकर हिटमैन की टीम बनी थी चैंपियन

न्यूजीलैंड का पेस अटैक हुआ मजबूत

तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लाकी फर्ग्युसन की वापसी से टीम मजबूत हुई है. ये तीनों भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेले थे. न्यूजीलैंड की टीम 14 प्रयास में आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं जीत पाई है और स्टीड ने कहा कि मेजबान टीम को पछाड़ने के लिए उन्हें सभी खिलाड़ियों के अनुभव की जरूरत है.