Ind Vs Aus: कोलकाता में जीत से भारत सीरीज में 2-0 से आगे, वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, कंगारू टीम महज 202 रनों पर सिमट गई।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs Aus: कोलकाता में जीत से भारत सीरीज में 2-0 से आगे, वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर कुमार (9/3) की कसी हुई गेंदबाजी और फिर कुलदीप यादव (54/3) के हैट्रिक विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया।

Advertisment

इस जीत के साथ जहां टीम इंडिया वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। वहीं, वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, कंगारू टीम 43.1 ओवर में महज 202 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 65 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 76 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने तीन-तीन जबकि हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट निकाले।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने BCCI अधिकारियों को नए संविधान में सुझाव देने के दिए निर्देश, 30 अक्टूबर को सुनवाई

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और और उसके दोनो सलामी बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट और डेविड वॉर्नर एक-एक रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर चलते बने।

इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड (39 रन) ने कंगारू पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, 85 रनों के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने हेड को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।

विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद लगातार जारी रहा। ग्लेन मैक्सवेल को चहल की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार स्टंप पर कंगारुओं को चौथा झटका दिया।

कुलदीप की हैट्रिक

एक समय 138 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में और बढ़ा दी जब उन्होंने मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस को पवेलियन भेज हैट्रिक विकेट हासिल किया। कुलदीप वनडे के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

कोहली की बदौलत टीम इंडिया के 252 रन

मेजबान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 92 रनों की पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे ने 55 रन बनाए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज भारत के स्कोर बोर्ड को आगे नहीं बढ़ा सका।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: सहवाग और झूलन ने ईडन गार्डन्स में मैच शुरू होने से पहले बजाई घंटी, देखें वीडियो

रहाणे और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (7) के 19 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो जाने के बाद आई। नाइल ने अपनी ही गेंद पर अच्छा कैच पकड़ा कर रोहित को पवेलियन भेज मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाजी अजिंक्य रहाणे विकेट पर खड़े थे। उन्होंने कप्तान का बखूबी साथ दिया और लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे। कोहली, रहाणे की अपेक्षा थोड़ा तेज खेल रहे थे। उन्होंने रहाणे से पहले अपना 45वां अर्धशतक पूरा किया। 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एश्टनर अगर द्वारा फेंकी गई गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने पचास रने पूरे किए।

वहीं रहाणे ने अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लिया और अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए। दो रन लेने की जल्दबाजी में वह रन आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदों की अपनी पारी में सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

रहाणे के बाद चौथे नंबर पर आए मनीष पांडे एक बार फिर विफल रहे और चार रन ही बना पाए। वह एस्टन अगर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव (24) ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: जापान ओपन: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी हारीं, महिला एकल में भारत की चुनौती खत्म

यह जोड़ी लय पकड़ ही रही थी की जाधव ने नाइल की गेंद को सीधे प्वांइट पर खड़े ग्लैन मैक्सवेल के हाथों में खेल दिया।

इसी बीच कोहली अपने 31वें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही वह 90 के स्कोर पर पहुंचे उनके खेल में हड़बड़ी देखी गई। इसी कारण वह आठ रन से रिकी पोंटिंग को पीछे करने से चूक गए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग के वनडे में 30 शतक हैं। कोहली वनडे में शतकों के मामले में पोंटिंग के बराबर हैं। कोहली ने 107 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मारे।

कोहली के बाद पिछले मैच के हीरो महेंद्र सिंह धोनी रिचर्डसन की गेंद पर शॉर्ट कवर्स पर स्टीवन स्मिथ को कैच दे बैठे। इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई और भारत बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सका। पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या और भवुनेश्वर कुमार ने 20-20 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: PICS: गुरमीत सिंह पर बन रही फिल्म में हनीप्रीत का किरदार निभाने वाली राखी सावंत की फोटोज वायरल

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे
  • जीत के बाद टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची
  • कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने ती-तीन विकेट लिए, कोहली ने बनाए 92 रन

Source : News Nation Bureau

india vs australia साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज kolkata Kuldeep Yadav
      
Advertisment