/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/19/kuldeep-yadav-32.jpg)
kuldeep yadav ( Photo Credit : kuldeep yadav Twitter)
आईपीएल 2021 बीच में ही स्थगित होने के बाद सभी क्रिकेटर इस वक्त अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच सभी खिलाड़ी अपने अपने स्तर पर कोरोना वैक्सीन भी लगवा रहे हैं. इससे पहले कप्तान विराट कोहली से लेकर कई खिलाड़ी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं और इसके फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे. अब टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई और इसका फोटो सोशल मीडिया पर डाला, लेकिन जैसे ही उनका वैक्सीनल लगवाते हुए फोटो सामने आया हंगामा मच गया. इस बीच पता चला है कि कानपुर प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें : फॉफ डुप्लेसिस और उनकी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी, जानिए क्यों
दरअसल मामला ये है कि आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद कुलदीप यादव इस वक्त अपने घर कानपुर में हैं. बताया जाता है कि कुलदीप यादव ने 15 मई को कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई थी. फोटो देखने से लग रहा है कि कुलदीप यादव कोरोना की वैक्सीन कानपुर नगर निगम के गेस्ट हाउस में बैठकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. जबकि बताया ये जाता है कि कुलदीप यादव ने कोरोना वैक्सीन के लिए गोविंद नगर के जागेश्वर हास्पिटल से अपाइंटमेंट ली थी. कहा जा रहा है कि कुलदीप यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल का तोड़ा है. इसी को लेकर मामला बढ़ गया. इस मामले में कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा है कि एडीए अतुल तिवारी को इस मामले की जांच के लिए कहा गया है. हो सकता है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई भी की जा सकती है. हालांकि जांच से पहले ये कहना मुश्किल है कि मामला आखिर है क्या. कुलदीप यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए जो फोटो डाल है, उसमें संदेश भी लिखा है कि जब भी मौका मिले तुरंत वैक्सीन लगवाएं. सुरक्षित रहें क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : बॉल टेम्परिंग विवाद में बोले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, हमें इस मामले की....
कुलदीप यादव से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर रिषभ पंत और कई खिलाड़ी कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं. कुलदीप यादव इस साल के आईपीएल में भी कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे थे, हालांकि ये बात और है कि ज्यादातर मैचों में वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वहीं टीम इंडिया में भी वे रहते तो हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में रहने का मौका कम ही मिलता है.
जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें क्योंकि covid19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है 🙏🏻 pic.twitter.com/6YSHyoGmWM
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) May 15, 2021
Source : Sports Desk