logo-image

भारत ने बनाया टी20 का अपना तीसरा न्यूनतम स्कोर

भारत ने बनाया टी20 का अपना तीसरा न्यूनतम स्कोर

Updated on: 30 Jul 2021, 12:00 AM

कोलंबो:

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन बनाने के साथ ही टी20 में अपने इतिहास का तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया है।

भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन टीम वनिंदु हसारंगा की चुनौती का सामना नहीं कर सकी और 20 ओवर में सिर्फ 81 रन ही बना पाई। हसारंगा ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके।

भारत ने इसके साथ ही अपने टी20 इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। भारत ने 2008 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में 74 रन बनाए थे जो टी20 में उसका अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

इससे पहले टीम इंडिया नागपुर में 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 79 रन पर ऑलआउट हुई थी जो उसके इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। इसके अलावा वह 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए टी20 मैच में 92 रन पर ऑलआउट हुई थी।

-- आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.