पीवी सिंधु सायना नेहवाल जीतीं, कश्यप, श्रीकांत और प्रणीत इंडोनेशिया मास्टर्स में हारे

शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु (PV Sindhu) और सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अगले दौर में प्रवेश कर लिया

author-image
Pankaj Mishra
New Update
पीवी सिंधु सायना नेहवाल जीतीं, कश्यप, श्रीकांत और प्रणीत इंडोनेशिया मास्टर्स में हारे

पीवी सिंधू( Photo Credit : फाइल फोटो)

शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु (PV Sindhu) और सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अगले दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap), किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और बी. साई प्रणीत (BV Sai Praneeth) पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए. छठी सीड सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया को 35 मिनट में 21-15 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान आया ओहोरी से होगा, जिनके खिलाफ उनका 8-0 का रिकॉर्ड है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND Vs SL : तीसरे T20 से पहले संकट में श्रीलंका, यह तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर

सायना ने क्वालीफायर बेल्जियम की लियाने टान को 36 मिनट में 21-15-21-17 से हराकर अगले दौर में कदम रखा. अगले दौर में सायना के सामने बेल्जियम की लियाने टान की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ सायना का 1-0 का रिकॉर्ड हैं. इस बीच, समीर वर्मा ने अपने पहले दौर में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोन को 21-16 21-15 से अगले दौर में कदम रखा. अगले दौर में समीर का सामना इंडोनेशिया के ली जी जिया से होगा. एचएस प्रणॉय ने जापान ने कांटा सुनेयामा को 21-9 21-17 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनके सामने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा की चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें ः T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेडडी ने टॉप सीड चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग को 21-10 21-10 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. वहीं, पुरुष एकल में तीन भारतीय खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके. कश्यप को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 17-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी. श्रीकांत को दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन के खिलाफ 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, प्रणीत को डेनमार्क के रास्मस गेमके ने 44 मिनट में 21-11 21-15 से शिकस्त दी.

Source : IANS

Badminton News Saina Nehwal PV Sindhu
      
Advertisment