logo-image

INDvsENG : भरत पूरा करेंगे टीम इंडिया का 15 साल का सपना!

के एस भरत का फार्म में होना भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी बात है. आपको बताते चलें कि के एस भरत ना सिर्फ एक बल्लेबाज हैं बल्कि एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. अब जब रोहित कोरोना से पीडित हैं तो ओपनर के एस भरत हो सकते हैं.

Updated on: 30 Jun 2022, 09:11 AM

नई दिल्ली :

KS Bharat in INDvsENG : 1 जुलाई से भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है इससे पहले टीम ने अभ्यास मैच खेलना शुरु कर दिया था. टीम लीसेस्टरशायर के साथ 23 जून से 26 जून तक अभ्यास मैच खेला. इस मैच के जरिए पता चला कि किस खिलाड़ी को मेहनत की जरुरत है. ये अभ्यास मैच 3 दिन तक चला. पहले दिन भारत के हीरो यानी रोहित और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके. रोहित ने जहां 25 रन बनाए वहीं विराट ने 33 रनों का योगदान दिया. यानी आप कह सकते हैं कि दोनो ही अपने स्तर के अनुसार नहीं खेल सके. हालांकि एक खिलाड़ी हीरो बन कर सभी के सामने आया. और उसका नाम है के एस भरत. 

के एस भरत ने अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया. के एस भरत ने 70 अभी तक बनाए. के एस भरत ने जिस तरह से तेज गेंदबाजों का सामना किया वो काबिल के तारीफ है. विराट, रोहित जो ना कर सके वो इस युवा ने करके दिखा दिया. के एस भरत का फार्म में होना भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी बात है. आपको बताते चलें कि के एस भरत ना सिर्फ एक बल्लेबाज हैं बल्कि एक शानदार विकेटकीपर भी हैं. अब जब रोहित कोरोना से पीडित हैं तो ओपनर के एस भरत हो सकते हैं.

आंकड़ों की बात करें को के एस भरत ने आईपीएल 2022 के 10 मैचों में 199 रन बनाए थे. जिसमें 1 पचास भी उनके बल्ले से निकला था. साथ ही 12 चौके और 8 छक्के भरत ने जड़े थे. आशा है कि ये दौरा के एस भरत के लिए शानदार रहेगा.