इंग्लैंड टी-20 सीरीज में वाशिंगटन, बुमराह का स्थान लेंगे दीपक चहर और क्रुणाल पांड्या

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज से चोटिल होने के कारण बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दीपक चहर और क्रुणाल पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इंग्लैंड टी-20 सीरीज में वाशिंगटन, बुमराह का स्थान लेंगे दीपक चहर और क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज से चोटिल होने के कारण बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दीपक चहर और क्रुणाल पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयन समिति ने रविवार को इसकी घोषणा की।

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में वाशिंगटन के स्थान पर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब में 26 जून को टीम के साथ प्रशिक्षण के दौरान वाशिंगटन को दाहिने टखने में चोट लगी थी। उनकी चोट का स्कैन किया गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निगरानी बनाए रखेगी।

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में अपने बाएं अंगूठे को चोटिल कर बैठे बुमराह के स्थान पर अब चहर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

एक चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम में चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को शामिल किया है।

भारतीय टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, हार्डिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इंडिया-ए टीम: करुण नायर (कप्तान), आर. समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, अंकित बावने, विजय शंकर, के. एस भारत (विकेटकीपर), जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, नवदीप सेनी, रजनीश गुरबानी और ऋषभ पंत।

और पढ़ें: Fifa 2018: फ्रांस ने मेसी की टीम अर्जेटीना का हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

Source : IANS

Jaspreet Bumrah Krunal Pandya england t20 series deepak-chahar t20 series Washington
      
Advertisment