मोहम्मद शमी समेत 4 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मोहम्मद शमी समेत 4 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मोहम्मद शमी (आईएएनएस फोटो)

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शमी (27) की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Advertisment

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और चार अन्य के खिलाफ 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।'

जहां ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थे।

इसके साथ ही जहां ने उन सभी महिलाओं की फोटो और फोन नम्बर भी फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थे।

जहां का दावा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा, 'उनके परिवार में हर किसी ने मुझ पर जुल्म किया। उनकी माता और भाई मुझे अपशब्द कहते थे। यह शोषण सुबह के 2 से 3 बजे तक जारी रहता था। यहां तक कि उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की।'

शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह उनके करियर को बर्बाद करने का प्रयास है।

और पढ़ेंः अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में आयरलैंड ने 3-2 से भारत को हराया

Source : IANS

Hasin Jahan News in Hindi mohammed shami registered a case against mohammed shami
      
Advertisment