IPL Auction: नीलामी को लेकर KKR के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने कही ये बात, बोले- किस्मत का साथ जरूरी

ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IPL Auction: नीलामी को लेकर KKR के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने कही ये बात, बोले- किस्मत का साथ जरूरी

ब्रैंडन मैक्कलम( Photo Credit : getty images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी गुरुवार को होनी है. दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कलम को उम्मीद है कि किस्मत का ऊंठ उनकी टीम की तरफ करवट बैठेगा. मैक्कलम ने कहा कि टीम ने नीलामी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs WI: बासिल बूचर की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कोलकाता रवाना हो रहा हूं. कुछ ही दिनों में हमारी कोलकाता की टीम पूरी हो जाएगी. पर्दे के पीछे की सभी तरह की रणनीति और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नीलामी में कुछ किस्मत की भी जरूरत होगी उम्मीद है कि वह हमारी तरफ ही होगी."

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में छाया मातम, 44 टेस्ट मैच खेल चुके इस पूर्व बल्लेबाज का निधन

कोलकाता ने इस साल कप्तान दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, शुभमन गिल और लॉकी फर्ग्यूसन को रिटेन किया है.

Source : आईएएनएस

Cricket News ipl kkr kolkata-knight-riders Sports News brendon mccullum IPL auction
Advertisment