IPL13 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स से जुड़े ब्रैंडन मैकलम, बनें नए सहायक कोच

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस आईपीएल (IPL) टीम ने उन्हें सहायक कोच के रूप में अनुबंधित किया है.

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस आईपीएल (IPL) टीम ने उन्हें सहायक कोच के रूप में अनुबंधित किया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
IPL13 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स से जुड़े ब्रैंडन मैकलम, बनें नए सहायक कोच

IPL13 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स से जुड़े ब्रैंडन मैकलम

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम (Brendon Macllum) कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) में वापसी कर रहे हैं लेकिन इस बार वह कोच की भूमिका में नजर आएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस आईपीएल (IPL) टीम ने उन्हें सहायक कोच के रूप में अनुबंधित किया है.

Advertisment

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले ब्रैंडन मैकलम (Brendon Macllum) इसके साथ ही कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद नाइटराइडर्स (Trinidad Knight Riders) के साथ मुख्य कोच के रूप में भी जुड़ेंगे.

और पढ़ें: 'हितों के टकराव' पर राहुल द्रविड़ को मिला नोटिस, अनिल कुंबले बोले- हर पेशेवर को करना पड़ता है सामना

दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों टीमों में वह साइमन कैटिच की जगह लेंगे. ब्रैंडन मैकलम (Brendon Macllum) ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीग में खेलते रहे.

केकेआर (KKR) से ब्रैंडन मैकलम (Brendon Macllum) आईपीएल (IPL) के शुरुआती सत्र में जुड़े थे. 

और पढ़ें: फाफ डुप्लेसिस बनें CSA क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कहा- विश्व कप में खराब...

ब्रैंडन मैकलम (Brendon Macllum) ने आईपीएल (IPL) के सबसे पहले मैच में 158 रन की धुआंधार पारी खेली थी. वह पांच सत्र तक केकेआर (KKR) टीम के सदस्य रहे और इस बीच 2009 में उन्होंने टीम की अगुवाई भी की थी.

Source : PTI

      
Advertisment